• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

43 साल की उम्र में जेम्स एंडरसन ने रचा इतिहास, द हंड्रेड लीग में किया बड़ा कारनामा

James Anderson Creates History: पिछले कई दिनों से इंग्लैंड में द हंड्रेड क्रिकेट लीग का बोलबाला देखने को मिल रहा हैं। इस लीग में दुनियाभर के कई बड़े सितारे हिस्सा ले रहे हैं। हाल ही में क्रिकेट को अलविदा कहने...
featured-img

James Anderson Creates History: पिछले कई दिनों से इंग्लैंड में द हंड्रेड क्रिकेट लीग का बोलबाला देखने को मिल रहा हैं। इस लीग में दुनियाभर के कई बड़े सितारे हिस्सा ले रहे हैं। हाल ही में क्रिकेट को अलविदा कहने वाले जेम्स एंडरसन ने 43 साल की उम्र में एक बड़ा कारनामा कर दिखाया। एंडरसन ने नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के खिलाफ खेले गए मैच में दो सफलता हासिल की। इसके साथ ही एंडरसन ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया।

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज़ का रिकॉर्ड तोड़ा

बता दें जेम्स एंडरसन द हंड्रेड में विकेट चटकाने वाले दुनिया के सबसे उम्रदराज तेज गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज़ माइकल होगन का रिकॉर्ड तोड़कर ये कारनामा कर दिखाया। होगन 41 साल और 86 दिन की उम्र में इस लीग में विकेट अपने नाम किया था। जबकि एंडरसन ने 43 वर्ष, 27 दिन की उम्र में विकेट लेकर दुनिया के सबसे उम्रदराज तेज गेंदबाज बन गए हैं।

पहली बार लिया इस लीग में हिस्सा

क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद जेम्स एंडरसन ने पहली बार द हंड्रेड में हिस्सा लिया हैं। द हंड्रेड में जेम्स एंडरसन अपने पहले दो मैचों में कोई विकेट नहीं ले पाए थे। लेकिन तीसरे मैच में उन्होंने विकेट लेकर ये रिकॉर्ड अपने नाम किया। नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के खिलाफ हुए इस मैच में एंडरसन ने 30 रन देकर 2 विकेट चटकाए।

जोस बटलर की तूफानी पारी

इस मैच में जेम्स एंडरसन की टीम को जीत मिली। एंडरसन की शानदार गेंदबाज़ी के बाद जोस बटलर की तूफानी पारी से मैनचेस्टर ओरिजिनल्स को जीत मिली। पहले गेंदबाजी करते हुए ओरिजिनल्स ने नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स को 139 रनों के स्कोर पर रोक दिया। बटलर ने मात्र 37 गेंदों में 70 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 5 छक्के की पारी की बदौलत टीम को जीत दिलाई।

ये भी पढ़ें:

एशिया कप में पंत और राहुल नहीं बल्कि इस धाकड़ बल्लेबाज़ को मिलेगी विकेटकीपर की जिम्मेदारी

जीत के पास पहुंच चुकी थी इंग्लैंड, फिर भारतीय गेंदबाज़ों ने सिर्फ 56 मिनट में हारी बाजी पलटी

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज