• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

वेस्टइंडीज की आयरलैंड के सामने करारी हार, पहले वनडे में 124 रनों से मिली हार

बता दें इस मैच में डबलिन के द विलेज मैदान में आयरलैंड ने वेस्टइंडीज को 124 रनों से हरा दिया।
featured-img

WI vs IRE: वेस्टइंडीज और आयरलैंड के बीच 3 वनडे मैच की सीरीज का पहला मैच बुधवार को खेला गया। इस मैच में आयरलैंड ने वेस्टइंडीज को हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया। आयरलैंड ने वेस्टइंडीज को 124 रन के विशाल अंतर से हरा दिया है। इस मुकाबले में वेस्टइंडीज की गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी काफी साधारण रही।

एंड्रयू बलबिरनी का शानदार शतक

वेस्टइंडीज के खिलाफ इस मैच में आयरलैंड ने शानदार बल्लेबाज़ी की। आयरलैंड के ओपनर बल्लेबाज़ एंड्रयू बलबिरनी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार शतक जड़ा। उन्होंने पोल स्टर्लिंग के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। बता दें वेस्टइंडीज के खिलाफ उनकी एंड्रयू बलबिरनी का वनडे में दूसरी सेंचुरी है। इसके अलावा आयरलैंड का कोई भी बल्लेबाज वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे शतक नहीं लगा पाया है।

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

बता दें इस मैच में डबलिन के द विलेज मैदान में आयरलैंड ने वेस्टइंडीज को 124 रनों से हरा दिया। आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 303 रन बनाए। वेस्टइंडीज की पारी 35वें ओवर में 179 रनों पर ही सिमट गई। इसके साथ ही तीन मैचों की सीरीज में मेजबान टीम की बढ़त 1-0 की हो गई है।

आयरलैंड के बल्लेबाज़ों को शानदार प्रदर्शन

बालबर्नी ने 138 गेंदों में 112 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 4 छक्के शामिल थे। कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने 54 रन और हैरी टेक्टर ने 56 रन का योगदान दिया। जबकि इस लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम का स्कोर 31 रन पर पांच विकेट हो गया था। इसके बाद रोस्टन चेज ने 55 रन बनाकर पारी को संभाला। जस्टिन ग्रीव्स ने 35 और मैथ्यू फोर्ड ने 38 रन बनााए।

ये भी पढ़ें:

न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका

इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज