पंजाब को घर में लखनऊ से मिलेगी टक्कर, जानें प्लेइंग 11 से लेकर स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी
PBKS vs LSG Playing 11: आईपीएल 2025 में आज दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों के लिए मुकाबला बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि इस मैच की हार से प्लेऑफ में जगह मिलने से चूक हो सकती हैं। पंजाब किंग्स 10 मैचों में 6 जीत और 12 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स 10 में से 5 जीत और 10 अंकों के साथ छठे स्थान पर मौजूद है। धर्मशाला के मैदान पर
इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
आईपीएल 2025 का 53वां मैच पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच 04 मई को खेला जाएगा। यह मुकाबला धर्मशाला के मैदान पर खेला जाएगा। यह मुकाबला रविवार को शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। इससे आधे घंटे पहले यानी 7 बजे टॉस होगा। क्रिकेट फैंस इस मुकाबले को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क चैनल पर देख सकते हैं। जबकि इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फैंस जियो हॉटस्टार ऐप पर देख सकते हैं।
पंजाब की ओपनिंग जोड़ी खतरनाक होगी साबित
आज के मैच में लखनऊ के गेंदबाज़ों को पंजाब की ओपनिंग जोड़ी से बचकर रहना होगा। क्योंकि प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह शानदार फॉर्म में हैं। कप्तान श्रेयस अय्यर ने चेन्नई के खिलाफ अर्धशतक लगाकर फॉर्म में वापसी की है। मिडिल ऑर्डर में नेहाल वडेरा, शशांक सिंह और जोश इंगलिस जैसे भरोसेमंद बल्लेबाज हैं। लखनऊ की टीम पिछले दो मैच हार चुकी है। ऐसे में आज लखनऊ की टीम हर हाल में जीत चाहेगी।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
लखनऊ सुपर जायंट्स: एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत, आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, शार्दुल ठाकुर, दिग्वेश राठी
पंजाब किंग्स: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर, नेहाल वडेरा, शशांक सिंह, जोश इंगलिस, सुर्यांश शेडगे, मार्को यानसन, अजमतुल्लाह ओमरजई, हरप्रीत बरार, अर्शदीप सिंह
ये भी पढ़ें:
न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका
इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया
.