नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज़ शतक जड़ने वाले 3 बल्लेबाज़, जानें...

आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में वेस्टइंडीज के क्रिस गेल पहले स्थान पर काबिज हैं।
03:19 PM Apr 29, 2025 IST | Surya Soni
आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में वेस्टइंडीज के क्रिस गेल पहले स्थान पर काबिज हैं।

IPL Fastest Century: आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के वैभव सूर्यवंशी ने शतक लगाकर बड़ा धमाका कर दिखाया। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में वैभव के बल्ले से सुनामी देखने को मिली। 14 साल के इस युवा बल्लेबाज़ ने चौके-छक्कों की बारिश करते हुए 35 गेंद पर ही शतक ठोक दिया। इसके साथ ही वो आईपीएल इतिहास में सबसे युवा खिलाड़ी बन गए। इसके अलावा वह आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी भी बन गए।

आईपीएल में सबसे तेज शतक ठोकने वाले टॉप-3 बल्लेबाज

1. क्रिस गेल (30 गेंद)

आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में वेस्टइंडीज के क्रिस गेल पहले स्थान पर काबिज हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए उन्होंने 2013 में पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ 30 गेंद पर शतक लगाया था।

2. वैभव सूर्यवंशी (35 गेंद)

क्रिस गेल के बाद इस मामले में दूसरे स्थान पर राजस्थान रॉयल्स के वैभव सूर्यवंशी का नाम आता है। वैभव सूर्यवंशी ने जयपुर में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंदों पर शतक ठोका। वैभव ने 38 गेंद की पारी में 101 रन बनाए। उन्होंने सात चौके और 11 छक्के लगाए।

3. यूसुफ पठान (37 गेंद)

राजस्थान रॉयल्स के लिए 2010 में विस्फोटक बल्लेबाज यूसुफ पठान ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ तूफानी पारी खेली थी। पठान ने 37 गेंद में ही शतक ठोक दिया था। वह आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी थे। उनका रिकॉर्ड वैभव सूर्यवंशी ने तोड़ा है।

ये भी पढ़ें:

न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका

इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया

Tags :
Chris GayleDavid MillerIpl 2025IPL Fastest HundredsTravis Headvaibhav suryavanshiYUSUF PATHANआईपीएल 2025आईपीएल में सबसे तेज शतकवैभव सूर्यवंशी

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article