IPL 2026 के लिए बड़ा उलटफेर, रविंद्र जडेजा रॉयल्स में तो सैमसन चेन्नई में हुए शामिल
IPL 2026: आईपीएल के अगले सीजन से पहले खिलाड़ियों का इधर-उधर आना-जाना लगा हैं। पिछले कई दिनों से आईपीएल से जुड़ी कई तरफ की खबरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही थी। आखिरकार अब यह तस्वीर बिल्कुल साफ़ हो गई हैं। इंडियन प्रीमियर लीग में अगले सीजन से पहले प्लेयर ट्रेड को लेकर कुछ बड़े एलान हुए हैं।
रविंद्र जडेजा राजस्थान रॉयल्स में शामिल
टीम इंडिया के धाकड़ ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा अब चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा नहीं होंगे। अगले सीजन से पहले प्लेयर ट्रेड में अब रविंद्र जडेजा राजस्थान रॉयल्स में शामिल किए गए हैं। जबकि उनके स्थान पर संजू सैमसन ने चेन्नई सुपरकिंग्स का दामन थाम लिया हैं। बता दें आईपीएल की तरफ से किए गए आधिकारिक ऐलान में जानकारी दी गई है। ऐसे में आईपीएल का अगला सीजन बेहद ख़ास रहने वाला हैं।
जडेजा ने किया था राजस्थान रॉयल्स से डेब्यू
आईपीएल के अगले सीजन के लिए काफी बदलाव देखने को मिल रहे हैं। पिछले काफी सालों से चेन्नई की टीम से जुड़े हुए रविंद्र जडेजा ने आखिरकार टीम में बदलाव किया हैं। बता दें जडेजा ने आईपीएल में अपना डेब्यू राजस्थान रॉयल्स की टीम से ही किया था। लेकिन साल 2012 में वो चेन्नई की टीम के साथ जुड़े थे। उसके बाद से लगातार धोनी के साथ उनका आईपीएल में दबदबा देखने को मिला। लेकिन अब एक बार फिर जडेजा ने राजस्थान की टीम से करार कर लिया हैं।
संजू सैमसन सीएसके में शामिल
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन की आईपीएल टीम में भी बदलाव हो गया हैं। सैमसन ने इस बार राजस्थान रॉयल्स की जगह चेन्नई का दामन थाम लिया हैं। चेन्नई की टीम में जडेजा की जगह सैमसन की एंट्री हुई हैं। संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी की जिम्मेदारी को भी संभाल रहे थे। ऐसे में अब राजस्थान की कमान जडेजा को मिल सकती हैं। बता दें संजू सैमसन को चेन्नई सुपर किंग्स ने प्लेयर ट्रेड नियम के मुताबिक 18 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।
ये भी पढ़ें:
वनडे सीरीज से पहले बड़ी मुसीबत में ऑस्ट्रेलिया, पांच धाकड़ खिलाड़ी टीम से हुए बाहर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा रचेंगे इतिहास, सिर्फ एक शतक दूर
.
