• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

IPL 2025: पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 की जबरदस्त टक्कर, देखें पूरा समीकरण

सीएसके से मिली हार के बाद गुजरात के पास 14 मैच के बाद 18 अंक हैं।
featured-img

IPL 2025: आईपीएल में रविवार को दूसरे मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम को चेन्नई सुपर किंग्स ने 83 रनों से हरा दिया। इसी के साथ प्वाइंट्स टेबल के टॉप-2 में पहुंचने की रेस में अब मुंबई और पंजाब की टीम भी शामिल हो गई है। प्वाइंट्स टेबल के टॉप-2 में जगह बनाने के लिए अभी भी टीमों के बीच रेस चल रही है।

चेन्नई ने बिगाड़ा गुजरात की टीम का गणित

सीएसके से मिली हार के बाद गुजरात के पास 14 मैच के बाद 18 अंक हैं। सीएसके से मिली हार ने गुजरात के नेट रन पर भी असर डाला है। अब गुजरात के लिए टॉप 2 में बने रहने के लिए दूसरी टीम के परिणाम पर निर्भर रहना होगा। मुंबई बनाम पंजाब के बीच मैच में जो भी टीम जीतेगी वह क्‍वालीफायर 1 में पहुंच जाएगी।

आरसीबी के आखिरी मैच से होगी तस्वीर साफ़

बता दें आरसीबी की टीम भी टॉप-2 की रेस में बनी हुई हैं। बेंगलुरु अपना आखिरी मैच लखनऊ से खेलेगी। इस मैच में जीत के साथ आरसीबी की टीम टॉप-2 में पहुंच सकती हैं। गुजरात के लिए टॉप 2 में बने रहने के लिए दूसरी टीम के परिणाम पर निर्भर रहना होगा। प्वाइंट्स टेबल में टॉप में तभी रह सकती हैं जब लखनऊ की टीम आरसीबी को आखिरी मैच में हरा दे। मुंबई की टीम अभी प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर काबिज है और उसके पास प्वाइंट्स टेबल के टॉप-2 में पहुंचने का शानदार मौका है।

ये भी पढ़ें:

न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका

इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज