नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

सूर्यकुमार यादव ने जो कारनामा किया वो कोई भारतीय बल्लेबाज़ अब तक नहीं कर पाया

पिछले कई मैचों से मुंबई इंडियंस की टीम की जीत का सिलसिला जारी है। सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल में एक नया इतिहास रच दिया है।
07:12 AM May 22, 2025 IST | Surya Soni
पिछले कई मैचों से मुंबई इंडियंस की टीम की जीत का सिलसिला जारी है। सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल में एक नया इतिहास रच दिया है।

Suryakumar Yadav Record: आईपीएल में बुधवार को मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 59 रनों से हरा दिया। इसी के साथ मुंबई इंडिंयस ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली। बता दें बुधवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई ने सूर्यकुमार यादव की अर्धशतकीय पारी के दम पर पांच विकेट खोकर 180 रन बनाए। जवाब में दिल्ली 18.2 ओवर में सिर्फ 121 रन ही बना पाई और ऑलआउट हो गई। इस मैच में मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने बेहतरीन पारी खेलकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

सबसे ज्यादा बार 25 प्लस रन की पारी का रिकॉर्ड

पिछले कई मैचों से मुंबई इंडियंस की टीम की जीत का सिलसिला जारी है। सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल में एक नया इतिहास रच दिया है। भारत का कोई भी बल्लेबाज अभी तक ऐसा नहीं कर पाया है। सूर्यकुमार यादव ने एक ही साल में टी-20 क्रिकेट में लगातार 13 पारियों में 25 से अधिक रन बनाए हैं। ऐसा कारनामा टी-20 कोई भारतीय बल्लेबाज़ अब तक नहीं कर पाया है।

टेम्बा बावुमा ने किया था ये कीर्तिमान स्थापित

टी20 क्रिकेट के इतिहास में अब तक केवल टेम्बा बावुमा ही ऐसे बल्लेबाज हुए हैं, जिन्होंने लगातार 13 पारियों में 25 से अधिक का स्कोर बनाया है। उन्होंने ये कारनामा साल 2019 से लेकर 2020 तक किया था, लेकिन अब एक ही साल में कुछ ही दिनों के अंतराल पर सूर्यकुमार यादव ने उनकी बराबरी कर ली है। इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने 43 गेंदों में सात चौके और छह गगनचुंबी छक्के की मदद से 73 रनों की नाबाद पारी खेली।

ये भी पढ़ें:

न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका

इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया

Tags :
Delhi CapitalsiplMumbai IndiansSuryakumar yadavSuryakumar Yadav recordTemba Bavuma

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article