नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

कोलकाता नाइट राइडर्स की शर्मनाक हार, हैदराबाद ने 110 रनों से दी मात

आईपीएल के इस सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन बेहद ख़राब देखने को मिला।
09:53 AM May 26, 2025 IST | Surya Soni
आईपीएल के इस सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन बेहद ख़राब देखने को मिला।

SRH vs KKR Highlights: आईपीएल के इस सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन बेहद ख़राब देखने को मिला। केकेआर ने अपने 14 मैचों में से सिर्फ पांच में ही जीत दर्ज की। जबकि उसे सात मैचों में हार का सामना करना पड़ा। रविवार को अपने आखिरी मैच में भी कोलकाता नाइट राइडर्स की शर्मनाक हार हुई। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 110 रनों से मात दी। यह आईपीएल के इतिहास में कोलकाता के लिए रनों के हिसाब से सबसे बड़ी हार है।

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

बता दें सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया था। इसमें हैदराबाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हेनरिक क्लासेन की शतकीय पारी के बदौलत में 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 278 रन बनाए। जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 18.4 ओवर में 168 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से जयदेव उनादकट, ईशान मलिंगा और हर्ष दुबे ने 3-3 विकेट लिए।

हेड- क्लासेन की तूफानी पारी

इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज़ों का दबदबा देखने को मिला। हेनरिक क्लासेन की शतकीय पारी के बदौलत में 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 278 रन बनाए। ट्रेविस हेड ने 40 गेंदों में 76 रन बनाकर आउट हुए। दूसरी तरफ क्लासेन ने 37 गेंदों में शतक पूरा किया। वह 39 गेंदों में 105 रन बनाकर नाबाद लौटे। 279 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम की शुरुआत बेहद ख़राब रही। उनका कोई बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल पाया।

ये भी पढ़ें:

न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका

इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया

Tags :
heinrich klaasenHeinrich Klaasen CenturyiplIpl 2025SRH vs KKRSRH vs KKR Highlights

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article