दिल्ली vs राजस्थान मैच से पहले जानें अंक तालिका की ताजा स्थिति, गुजरात की टीम टॉप पर बरक़रार
IPL 2025 Points Table: आईपीएल 2025 में अब तक 31 मुकाबले खेले जा चुके हैं। आईपीएल में आज 32वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। इस बार कई चैम्पियन टीमों की हालत बेहद नाजुक नज़र आ रही हैं। जबकि गुजरात टाइटंस की टीम टॉप पर है। फिलहाल कुल पांच टीमें आठ आठ हासिल कर चुकी हैं। लखनऊ सुपर जाएंट्स चौथे स्थान से खिसक गई है। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स टॉप 5 लिस्ट से बाहर हो गई है।
गुजरात की टीम टॉप पर बरक़रार
इस सीजन में गुजरात टाइटंस का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिल रहा हैं। गुजरात की टीम आठ अंको के साथ पहले स्थान पर बरक़रार हैं। हालांकि चार टीमों ऐसी हैं जिनके पास भी आठ अंक हैं, लेकिन रन रेट के आधार पर गुजरात इस समय पहले स्थान पर बनी हुई हैं।
गुजरात के अलावा इनके पास आठ अंक
दिल्ली कैपिटल्स 8 अंक और प्लस 0.899 रन रेट के साथ अंकतालिका में दूसरे स्थान पर काबिज है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 8 अंक और प्लस 0.672 रनरेट के साथ तीसरे पायदान पर स्थित है। पंजाब किंग्स 8 अंक और प्लस 0.172 रनरेट के साथ चौथे स्थान पर, लखनऊ सुपर जाएंट्स 8 अंक और प्लस 0.086 रनरेट के साथ पांचवें स्थान पर काबिज है।
चेन्नई सुपर किंग्स आखिरी पायदान पर
इस सीजन में कुछ टीमों का प्रदर्शन काफी ख़राब हैं। इसमें अगर बात करें चेन्नई सुपर किंग्स की तो बता दें 4 अंक और -1.276 रनरेट के साथ अंकतालिका में आखिरी यानी 10वें पायदान पर काबिज है। सनराइजर्स हैदराबाद 2 अंक और -1.245 रनरेट के साथ नौवें स्थान मौजूद हैं। राजस्थान रॉयल्स (RR) 4 अंक और -0.838 रन रेट के साथ आठवें नंबर पर बनी हुई हैं।
ये भी पढ़ें:
खुशखबरी! पिता बने जहीर खान, पत्नी सागरिका ने बेटे को दिया जन्म
न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका
.