IPL 2025: इस बार इन बल्लेबाज़ों का रहा दबदबा, Orange Cap में कड़ी टक्कर
IPL 2025 Orange Cap: लीग स्टेज के मुकाबले खत्म होने के बाद ऑरेंज कैप लिस्ट में नजर डाली जाए तो उसमें तीन प्लेयर्स के बीच काफी जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल रहा है। आईपीएल 2025 ऑरेंज कैप की रेस में बदलाव देखने को मिला है। मंगलवार को शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए विराट कोहली ने यशस्वी जायसवाल को पछाड़ टॉप-5 बल्लेबाज़ों में जगह बना ली है।
Orange Cap में कड़ी टक्कर
कोहली अभी ऑरेंज कैप लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं, जिसमें उन्होंने लीग स्टेज में 13 मुकाबलों में बल्लेबाजी करते हुए 60.20 के औसत से 602 रन बना चुके हैं। सुदर्शन ने अब तक इस सीजन में 14 मैचों में बल्लेबाजी करते हुए 52.23 के औसत से कुल 679 रन बनाएं हैं। वहीं दूसरे नंबर पर काबिज जीटी टीम के कप्तान शुभमन गिल 649 रन बनाने में कामयाब हुए हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर 640 रनों के साथ सूर्यकुमार यादव काबिज हैं जिनके पास भी इस सीजन ऑरेंज कैप जीतने का शानदार मौका है।
कुछ ऐसा रहेगा प्लेऑफ के मुकाबलों का कार्यक्रम
आईपीएल 2025 सीजन का फाइनल मुकाबला 3 जून को खेला जाएगा। इससे पहले 27 मई को लीग स्टेज का आखिरी मैच खेला गया, जिसके बाद अब 29 मई से प्लेऑफ मैचों की शुरुआत होगी। इस बार पहला क्वालीफायर मुकाबला पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के बीच खेला जाएगा। वहीं 30 मई को एलिमिनेटर मैच गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस की टीम के बीच होगा।
ये भी पढ़ें:
न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका
इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया
.