IPL 2025: ऑरेंज कैप की रेस हुई रोमांचक, ऑस्ट्रेलिया के इस तेज़ गेंदबाज़ के पास पर्पल कैप
IPL 2025: आईपीएल 2025 में आधे से अधिक मुकाबले खेले जा चुके हैं। सभी टीमें अब प्लेऑफ में जगह बनाने का प्रयास कर रही हैं। लेकिन इस बीच आईपीएल में इस बार ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस बहुत ही रोचक हो गई हैं। अगर ऑरेंज कैप की बात करें तो वो भी साईं सुदर्शन के पास है उन्होंने 9 मैचों में 456 रन बनाए हैं। जबकि पर्पल कैप पर जोश हेजलवुड का कब्जा बरकरार है। हेजलवुड इस सीजन 10 मैचों में 18 विकेट निकाल चुके हैं।
ऑरेंज कैप की रेस हुई रोमांचक
भले ही ऑरेंज कैप साईं सुदर्शन के पास है, लेकिन टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली भी उनसे ज्यादा पीछे नहीं हैं। विराट के बल्ले से 10 मैचों में 443 रन निकल चुके हैं। कोहली-सुदर्शन के साथ-साथ इस रेस में सूर्यकुमार यादव भी चल रहे हैं। सूर्या 427 रन बनाकर तीसरे नंबर पर काबिज हैं। यशस्वी जायसवाल 426 रन बनाकर चौथे नंबर पर मौजूद हैं। जयपुर में गुजरात टाइटंस को आठ विकेट से हरा दिया। इस मैच के दौरान साई सुदर्शन ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 39 रन बनाकर ऑरेंज कैप हासिल की। विराट कोहली के पास ऑरेंज कैप थी।
इस तेज़ गेंदबाज़ के पास पर्पल कैप
बता दें गेंदबाज़ों को मिलने वाली पर्पल कैप पर जोश हेजलवुड का कब्जा बरकरार है। हेजलवुड इस सीजन 10 मैचों में 18 विकेट निकाल चुके हैं। वहीं, प्रसिद्ध कृष्णा 17 विकेट के साथ लिस्ट में दूसरे नंबर पर काबिज हैं। चेन्नई के नूर अहमद भी इस रेस में ज्यादा पीछे नहीं रह गए हैं। पिछले सीजन में पंजाब के हर्षला पटेल ने 24 विकेट के साथ इस पर कब्जा जमाया था। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के जोश हेजलवुड इस सूची में शीर्ष पर हैं, जबकि कृष्णा दूसरे स्थान पर हैं। नूर अहमद, ट्रेंट बोल्ट और क्रुणाल पांड्या शीर्ष पांच में शामिल हैं।
ये भी पढ़ें:
न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका
इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया
.