केकेआर की टीम में मिस्ट्री स्पिनर की एंट्री, इस खिलाड़ी की जगह हुआ शामिल
IPL 2025: आईपीएल 2025 स्थगित होने के बाद फिर से शुरू हो चुका है। इस सीजन में अब प्लेऑफ की रेस की टक्कर चल रही है। इस बीच सभी टीमों ने कुछ बदलाव किये हैं। अब कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2025 के बचे हुए मुकाबलों के लिए अपनी टीम में बदलाव करते हुए मिस्ट्री स्पिनर को शामिल किया हैं। बता दें वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर रोवमैन पॉवेल की जगह मध्य प्रदेश के युवा स्पिनर शिवम शुक्ला को स्क्वॉड में शामिल कर लिया है।
घरेलू क्रिकेट में शिवम का दमदार प्रदर्शन
शिवम शुक्ला का घरेलू क्रिकेट में बेहद शानदार प्रदर्शन रहा था। शिवम को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में खेलने का मौका भी मिला था। उन्होंने अपने इकलौते सीजन में 8 मैचों में 23.62 की औसत और 6.30 की इकॉनमी रेट के साथ 8 ही विकेट लिए थे। शिवम शुक्ला मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग के दौरान प्रभावित किया, जहां वे 10 विकेट लेकर सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ थे। उन्होंने 1 मैच में 5 विकेट हॉल भी लिया था।
प्लेऑफ की रेस बाहर केकेआर
बता दें शनिवार को आरसीबी के खिलाफ मैच बारिश के कारण रद्द करना पड़ा। जिसके चलते केकेआर की टीम को काफी नुकसान उठाना पड़ा। केकेआर के अब 13 मैचों के बाद 12 अंक हो गए हैं। अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली टीम फिलहाल तालिका में छठे स्थान पर है। वह शीर्ष-4 टीमों की दौड़ से बाहर हो चुकी है।
ये भी पढ़ें:
न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका
इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया