• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

कोलकाता बनाम राजस्थान मुकाबला आज, जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

केकेआर और राजस्थान के बीच खेले जाने वाले मैच का आयोजन ईडन गार्डन्स में किया जाने वाला है।
featured-img

KKR vs RR: आईपीएल में रविवार यानी आज डबल हेडर मुकाबलों का लुफ्त उठाने को मिलेगा। कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2025 का 53वां मैच ईडन गार्डन्स में खेला जाना है। यह मैच आज दोपहर साढ़े तीन बजे शुरू होगा। इस मैच में केकेआर की टीम अगर हार जाती हो तो वो भी प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी। चलिए जानते हैं मैच इस मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल...

ईडन गार्डन्स की पिच पर बल्लेबाज़ों का दारोमदार

आईपीएल में आज होने वाला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के होम ग्राउंड यानी कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा। इस ग्राउंड की पिच हमेशा से बल्लेबाजों को फायदा रहने की संभावना रहती है, इस सीजन अब तक ईडन गार्डन्स पर 5 मैच हो चुके हैं। बता दें इस मैदान पर तेज गेंदबाजों के मुकाबले स्पिनर्स का बोलबाला रहा है और दोनों ही टीमों के स्पिनर्स पर सभी की नजर रहेगी।

कैसा रहेगा मौसम का हाल

केकेआर और राजस्थान के बीच खेले जाने वाले मैच का आयोजन ईडन गार्डन्स में किया जाने वाला है। इस मैदान पर पिछला मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था और फैंस के लिए आज का मौसम भी अच्छी खबर नहीं लेकर आया है। हालांकि मैच दिन में खेला जाने वाला है उस दौरान बारिश के चांस ज्यादा नहीं है।

आईपीएल में दोनों टीमें इस प्रकार

कोलकाता नाइट राइडर्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज़, अंगकृष रघुवंशी, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, लवनिटी सिसौदिया, वेंकटेश अय्यर, अनुकूल रॉय, मोइन अली, रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, एनरिक नोर्किया, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, सुनील नारायण, वरुण चक्रवर्ती, चेतन सकारिया, वैभव अरोड़ा और मयंक मारखंडे।

राजस्थान रॉयल्स की टीम: रियान पराग (कप्तान), संजू सैमसन, शिम्रोन हेटमायर, यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल, नितीश राणा, युद्धवीर सिंह, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, वानिंदु हसरंगा, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय सिंह, तुषार देशपांडे, फजलहक फारूकी, क्वेना मफाका, अशोक शर्मा, संदीप शर्मा, शुभम दुबे, वैभव सूर्यवंशी और कुणाल राठौड़।

ये भी पढ़ें:

न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका

इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज