नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

केकेआर और राजस्थान रॉयल्स में जोरदार भिड़ंत आज, किसका रहेगा पलड़ा भारी..?

इस मैच के लिए राजस्थान ने अपनी टीम में 3 बदलाव किए जबकि कोलकाता ने 2 बदलाव अपनी प्लेइंग इलेवन में किए।
03:13 PM May 04, 2025 IST | Surya Soni

KKR vs RR: आईपीएल में आज कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से होगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला ईडन गार्डन्स में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा। प्लेऑफ की रेस के हिसाब से कोलकाता के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी है। राजस्थान रॉयल्स की टीम पहले ही प्लेआफ की रेस से बाहर हो चुकी है। पॉइंट्स टेबल में कोलकाता 10 मैचों में 4 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर है।

किसका रहेगा पलड़ा भारी..?

आईपीएल में जब भी कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला होता हैं तो एक जोरदार भिड़ंत देखने को मिलती हैं। आईपीएल में दोनों टीमों के बीच अब तक 31 मुकाबले खेले गए हैं, इसमें केकेआर ने 15 और राजस्थान ने 14 मैच जीते हैं। इस सीजन में हुए मुकाबले में केकेआर ने शानदार जीत दर्ज की थी।

राजस्थान ने किये तीन बड़े बदलाव

इस मैच के लिए राजस्थान ने अपनी टीम में 3 बदलाव किए जबकि कोलकाता ने 2 बदलाव अपनी प्लेइंग इलेवन में किए। कोलकाता की प्लेइंग इलेवन में मोइन अली और रमनदीप सिंह की वापसी हुई। राजस्थान ने नितीश राणा की जगह हसरंगा को टीम में शामिल किया जबकि कुणाल राठौड़ और युद्धवीर सिंह को अंतिम ग्यारह में शामिल किया गया।

टारगेट चेज करने वाली टीम को फायदा

बता दें ईडन गार्डन्स में पिछले 24 मैचों में लक्ष्य का बचाव करने वाली और लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने 12-12 बार जीत हासिल की है। इस मैदान पर पिछले आठ मुकाबलों में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने छह बार जीत हासिल की है।

ये भी पढ़ें:

न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका

इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया

Tags :
KKR vs RR head-to-head statskkr vs rr ipl 2025Kolkata Knight Riders vs Rajasthan Royals head-to-headKolkata Knight Riders vs RR rivalry record

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article