नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

भारत और श्रीलंका के बीच खिताबी भिड़ंत, जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

भारत और श्रीलंका के बीच फाइनल मैच रविवार को खेला जाएगा। यह मैच कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा।
09:53 AM May 11, 2025 IST | Surya Soni
भारत और श्रीलंका के बीच फाइनल मैच रविवार को खेला जाएगा। यह मैच कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा।

INDW vs SLW Final: भारत और श्रीलंका के बीच रविवार यानी आज कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में ट्राई नेशन सीरीज का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। इस त्रिकोणीय सीरीज में तीसरी टीम साउथ अफ्रीका थी, जिसने सिर्फ एक ही मुकाबला जीता था। आज होने वाला मैच बेहद रोमांचक होगा। इस सीरीज में भारत ने सिर्फ एक मुकाबला मेजबान श्रीलंका के खिलाफ गंवाया है। चलिए जानते हैं पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

कोलंबो की पिच रिपोर्ट

भारत और श्रीलंका के बीच फाइनल मैच रविवार को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान में इससे पहले भी कई बड़े मुकाबले खेले जा चुके हैं।यहां पिच से बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों के लिए मदद मिलती है। जैसे जैसे मैच आगे बढ़ता है वैसे ही स्पिनर्स की भूमिका अहम हो जाती है। टॉस जीतने वाले कप्तान को पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर सकता है।

कोलंबो का मौसम

भारत और श्रीलंका के बीच फाइनल मैच में बारिश का साया बना हुआ हैं। फिलहाल मैदान पर धूप निकली हुई हैं, लेकिन धीरे-धीरे मौसम पलटने की संभावना जताई जा रही हैं। दोपहर के समय बारिश की संभावना हैं। शाम के समय तेज़ बारिश होने की रिपोर्ट से क्रिकेट फैंस को थोड़ा झटका लग सकता हैं।

दोनों टीमों का शानदार रहा सफर

इस सीरीज में दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन करने के बाद फाइनल का सफर तय किया था। अब फाइनल मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। बता दें, श्रीलंकाई टीम सीरीज के पिछले चार में से दो मुकाबले जीतकर फाइनल में पहुंची। जबकि भारतीय टीम पिछले चार में से तीन मुकाबले जीतकर फाइनल में पहुंची है।

ये भी पढ़ें:

न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका

इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया

Tags :
2025 Today Match Pitch ReportIND W vs SL WIND W vs SL W Pitch ReportIndia Women vs Sri Lanka WomenIndia Women vs Sri Lanka Women Pitch Reportindian premier leaguepitch-report

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article