स्मृति मंधाना का तूफानी शतक, भारत ने श्रीलंका को दिया 343 रनों का लक्ष्य
INDW vs SLW Final: भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में ट्राई नेशन सीरीज का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में भारत की कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया। इस मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका के सामने 343 रनों का लक्ष्य रखा है। इस मैच में स्मृति मंधाना ने 92 गेंदों पर सैकड़ा जड़ा, जो उनके वनडे करियर का 11वां शतक है।
स्मृति मंधाना का तूफानी शतक
श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर कर इस बड़े मुकाबले में भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। भारत के लिए स्मृति मंधाना ने श्रीलंका गेंदबाजों के खिलाफ तूफानी बल्लेबाज़ी करते हुए वनडे में अपनी 11वीं सेंचुरी पूरी की। 101 बॉल पर 15 चौके और 2 छक्के लगाकर स्मृति ने 116 रन की अहम पारी खेली। इसकी बदौलत ही भारतीय टीम श्रीलंका के सामने बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब हुई।
भारत ने श्रीलंका को दिया 343 रनों का लक्ष्य
स्मृति मंधाना के शानदार शतक की बदौलत भारतीय टीम श्रीलंका के सामने बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब हुई। ट्राई सीरीज के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम ने 342 रन बनाए। मेजबानों के सामने खिताब जीतने के लिए 343 रनों का विशाल लक्ष्य है। भारत की ओर से मंधाना ने शतक जड़ा, जबकि हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रॉड्रिग्स ने 40 से ज्यादा रनों की पारी खेली।
ये भी पढ़ें:
न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका
इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया
.