• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

INDW vs PAKW: पाकिस्तान की करारी हार, भारतीय महिला टीम ने 88 रनों से जीता मुकाबला

INDW vs PAKW: महिला वनडे विश्वकप में भारत ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की। रविवार को खेले गए मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान को बुरी तरह हराया। विश्वकप में यह भारत की पाकिस्तान के खिलाफ लगातार 12वीं जीत...
featured-img

INDW vs PAKW: महिला वनडे विश्वकप में भारत ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की। रविवार को खेले गए मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान को बुरी तरह हराया। विश्वकप में यह भारत की पाकिस्तान के खिलाफ लगातार 12वीं जीत हो गई। इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 248 रनों का लक्ष्य रखा था। इसके जवाब में पाकिस्तानी टीम 159 रनों पर ढेर हो गई।

हरलीन और ऋचा की शानदार बल्लेबाज़ी

पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया ने एक बार फिर एकतरफा जीत हासिल की। इस मैच में टीम इंडिया की टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ कुछ ख़ास रन नहीं बना पाई। लेकिन एक तरफ से हरलीन देओल ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 65 गेंदों में 46 रन बनाकर पारी को संभाला। जबकि दूसरे छोर पर ऋचा घोष की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी देखने को मिली। ऋचा घोष ने 20 गेंदों पर 35 रन की पारी खेलते हुए टीम के स्कोर 250 रनों के करीब पहुंचा दिया।

पाकिस्तानी टीम 159 रनों पर ढेर

इस मैच में पाकिस्तान की बल्लेबाज़ों ने अपने फैंस को काफी निराश किया। बांग्लादेश के खिलाफ मिली हार से पाक टीम ने कोई सबक नहीं लिया। भारत के खिलाफ इस मैच में पाकिस्तान की पूरी टीम 159 रनों पर ही सिमट गई। इस तरह भारत ने यह मुकाबला 88 रनों से अपने नाम किया। पाकिस्तान की तरफ से इस मैच में सिद्रा अमिन ने 81 रनों की पारी खेली। वहीं भारत की तरफ से क्रांति गौड़ और दीप्ति शर्मा ने 3-3 सफलता हासिल की।

अजेय रिकॉर्ड बरकरार रखा

टीम इंडिया ने पाकिस्तान को विश्वकप में लगातार 12वीं बार भी हरा दिया। आज तक पाकिस्तान की टीम भारतीय महिला टीम को विश्वकप में एक बार भी नहीं हरा पाई है। इस जीत के साथ भारत ने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ अपना अजेय रिकॉर्ड बरकरार रखा है।

ये भी पढ़ें:

पाकिस्तान को रौंदकर भारत ने नौवीं बार जीता एशिया कप का खिताब

टीम इंडिया के गेंदबाज़ों ने बरपाया कहर, वेस्टइंडीज की पहली पारी 162 रन पर सिमटी

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज