INDW vs NZW: भारत ने न्यूजीलैंड को 53 रनों से हराया, सेमीफाइनल में जगह पक्की
INDW vs NZW: भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेले जा रहे महिला वनडे विश्वकप में भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में जगह बना ली। भारतीय महिला टीम ने लगातार तीन हार के बाद दमदार वापसी करते हुए गुरूवार को खेले गए मुकाबले में न्यूज़ीलैंड को 53 रनों से हराया। इस मैच में जीत के साथ टीम इंडिया ने अंतिम चार में अपनी जगह पक्की कर ली। जबकि कीवी टीम का वनडे विश्वकप में सफर खत्म हो गया।
भारत ने न्यूजीलैंड को 53 रनों से हराया
भारतीय बल्लेबाज़ों ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर 300 पार स्कोर को पहुंचा दिया। इस मुकाबले में टीम इंडिया के लिए दोनों ओपनर बल्लेबाज़ों ने शतक लगाकर बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया। इस मैच में भारत के लिए स्मृति मंधाना ने 109 रन और प्रतिका रावल 122 रनों की धमाकेदार पारी खेली। उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड को 53 रन से हराकर सेमीफाइनल का टिकट कटाया।
ब्रूक हॉलिडे की शानदार पारी
इस मैच में बारिश की खलल के बीच न्यूज़ीलैंड को नुकसान उठाना पड़ा। बारिश के कारण डकवर्थ लुइस नियम के तहत न्यूजीलैंड को 44 ओवर में 325 रन का संशोधित लक्ष्य मिला। न्यूज़ीलैंड की शुरुआत ख़राब रही, कीवी टीम ने 59 रनों पर ही अपने तीन विकेट गंवा दिए। हालांकि बाद में ब्रूक हॉलिडे की शानदार पारी से मैच में थोड़ा रोमांच देखने को मिला। न्यूज़ीलैंड की टीम के लिए ब्रूक हॉलिडे ने 81 रन और इसाबेल गेज 65 रनों की नाबाद पारी खेली। लेकिन टीम को हार से नहीं बचा पाई।
जेमिमा रोड्रिग्स की शानदार वापसी
भारतीय टीम ने पिछले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ जेमिमा रोड्रिग्स को बाहर का रास्ता दिखाया था। ऐसे टीम इंडिया की बल्लेबाज़ी काफी कमजोर नज़र आने लगी। इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। लेकिन न्यूज़ीलैंड के खिलाफ इस निर्णायक मुकाबले में जेमिमा रोड्रिग्स की शानदार वापसी देखने को मिली। उन्होंने इस मैच में 55 गेंदों पर 76 रन बनाए।
ये भी पढ़ें:
भारत और ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे मुकाबला, जानें प्लेइंग 11 से लेकर लाइव टेलीकास्ट की पूरी जानकारी
पर्थ वनडे में टीम इंडिया को मिली हार, ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से जीता मुकाबला