भारतीय महिला टीम की लगातार तीसरी हार, इंग्लैंड ने चार रन से जीता मुकाबला
INDW vs ENGW: महिला विश्वकप में भारतीय महिला टीम ने शुरुआत के दो मुकाबले जीतकर दमदार प्रदर्शन किया था, लेकिन उसके बाद भारतीय टीम को लगातार तीन हार का सामना करना पड़ा है। इससे टीम इंडिया के फैन्स काफी निराश नज़र आ रहे हैं। दिवाली के त्यौहार से पहले भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड ने रोमांचक मैच में भारत को चार से हरा दिया। इसके साथ ही इंग्लिश टीम ने अंतिम चार में अपनी जगह पक्की कर ली।
भारतीय महिला टीम की लगातार तीसरी हार
महिला वनडे विश्वकप भारत ने अब तक पांच मैच खेले हैं, जिसमें से पहले दो मैचों में भारतीय टीम ने श्रीलंका और पाकिस्तान को मात देकर दमदार शुरुआत की थी। लेकिन उसके बाद पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम को 330 रनों का स्कोर बनाने के बाद भी जीत नहीं मिली। रविवार को एक बार फिर टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ भी हार का सामना करना पड़ा।
इंग्लैंड ने चार रन से जीता मुकाबला
अगर मैच की बात करें तो इस मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 288 रनों का स्कोर बनाया था। इंग्लैंड के लिए इस मैच में हीथर नाइट ने जबरदस्त बल्लेबाज़ी की। हीथर नाइट ने इस मैच में शतक जड़कर टीम को 300 रनों के पास पहुंचाया था। इसके जवाब में टीम इंडिया एक समय जीत के एकदम नजदीक पहुंच गई थी। लेकिन अंतिम ओवर्स में भारतीय बल्लेबाज़ों ने पकड़ छोड़ दी। इस तरह इंग्लैंड ने चार रन से जीत अर्जित की।
अगला मैच न्यूजीलैंड के साथ 23 अक्टूबर को होगा
भारत की टीम को लगातार तीन हार का सामना करना पड़ा हैं। ऐसे में टीम इंडिया के लिए अगला मुकाबला बेहद महत्वपूर्ण रहेगा। भारतीय टीम का अगला मुकाबला 23 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के साथ होगा। इस मैच में जीतने वाली टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने के चांस अधिक होंगे। हालांकि कीवी टीम की रन रेट इतनी अच्छी नहीं हैं।
ये भी पढ़ें:
पाकिस्तान को रौंदकर भारत ने नौवीं बार जीता एशिया कप का खिताब
टीम इंडिया के गेंदबाज़ों ने बरपाया कहर, वेस्टइंडीज की पहली पारी 162 रन पर सिमटी
.