नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को हराकर विश्वकप के फाइनल में पहुंची

INDW vs AUSW SemiFinal: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 338 रन बनाए। इसके जवाब में टीम इंडिया ने जबरदस्त बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया...
10:48 PM Oct 30, 2025 IST | Surya Soni
INDW vs AUSW SemiFinal: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 338 रन बनाए। इसके जवाब में टीम इंडिया ने जबरदस्त बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया...

INDW vs AUSW SemiFinal: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 338 रन बनाए। इसके जवाब में टीम इंडिया ने जबरदस्त बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराकर विश्वकप के फाइनल में प्रवेश कर लिया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सेमीफाइनल मैच में जेमिमा रोड्रिगेज ने शतकीय पारी खेलकर टीम को शानदार जीत दिलाई।

हरमनप्रीत और जेमिमा की शतकीय साझेदारी

टीम इंडिया के सामने ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में जीत के लिए 339 रनों लक्ष्य रखा था। इसके जवाब में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। शेफाली वर्मा सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गई। इसके बाद स्मृति मंधाना भी 24 रन पर पवेलियन लौट गई। इसके बाद हरमनप्रीत और जेमिमा के बीच अच्छी साझेदारी हो रही है। दोनों ने के बीच 167 रनों की साझेदारी हुई थी। भारत को तीसरा झटका लगा जब कप्तान हरमनप्रीत 89 रन बनाकर आउट हुईं। तब तक दोनों टीम इंडिया को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया।

फाइनल में पहुंची टीम इंडिया

जेमिमा रॉड्रिग्ज और हरमनप्रीत कौर की शानदार साझेदारी के दम पर भारत आईसीसी महिला वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंच गया है। भारत के लिए जेमिमा 134 गेंदों पर 14 चौकों की मदद से 127 रन बनाकर नाबाद रहीं, जबकि हरमनप्रीत ने 88 गेंदों पर 10 चौकों और दो छक्कों की मदद से 89 रन बनाए। भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराया और खिताबी मुकाबले में प्रवेश करने में सफल रहीं। फाइनल में भारतीय टीम का साउथ अफ्रीका से मुकाबला होगा।

लिचफील्ड के शतक पर फिरा पानी

भारत के खिलाफ इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओपनर बल्लेबाज फोएब लिचफील्ड ने जबरदस्त बल्लेबाज़ी करते हुए शतकीय पारी खेली। इस मैच में उन्होंने 77 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। लिचफील्ड के शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 339 रनों का लक्ष्य रखा है। लेकिन जेमिमा की पारी से लिचफील्ड के शतक पर पानी फिर गया।

ये भी पढ़ें:

वनडे सीरीज से पहले बड़ी मुसीबत में ऑस्ट्रेलिया, पांच धाकड़ खिलाड़ी टीम से हुए बाहर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा रचेंगे इतिहास, सिर्फ एक शतक दूर

Tags :
ind w vs aus w live scoreIndia vs Australia Women LiveIndia vs Australia Womens World Cup 2025india women vs australia womenINDW vs AUSW SemiFinalWomens Cricket World Cup 2025Womens World Cup 2025

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article