• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को हराकर विश्वकप के फाइनल में पहुंची

INDW vs AUSW SemiFinal: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 338 रन बनाए। इसके जवाब में टीम इंडिया ने जबरदस्त बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया...
featured-img

INDW vs AUSW SemiFinal: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 338 रन बनाए। इसके जवाब में टीम इंडिया ने जबरदस्त बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराकर विश्वकप के फाइनल में प्रवेश कर लिया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सेमीफाइनल मैच में जेमिमा रोड्रिगेज ने शतकीय पारी खेलकर टीम को शानदार जीत दिलाई।

INDW vs AUSW SemiFinal

हरमनप्रीत और जेमिमा की शतकीय साझेदारी

टीम इंडिया के सामने ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में जीत के लिए 339 रनों लक्ष्य रखा था। इसके जवाब में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। शेफाली वर्मा सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गई। इसके बाद स्मृति मंधाना भी 24 रन पर पवेलियन लौट गई। इसके बाद हरमनप्रीत और जेमिमा के बीच अच्छी साझेदारी हो रही है। दोनों ने के बीच 167 रनों की साझेदारी हुई थी। भारत को तीसरा झटका लगा जब कप्तान हरमनप्रीत 89 रन बनाकर आउट हुईं। तब तक दोनों टीम इंडिया को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया।

INDW vs AUSW SemiFinal

फाइनल में पहुंची टीम इंडिया

जेमिमा रॉड्रिग्ज और हरमनप्रीत कौर की शानदार साझेदारी के दम पर भारत आईसीसी महिला वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंच गया है। भारत के लिए जेमिमा 134 गेंदों पर 14 चौकों की मदद से 127 रन बनाकर नाबाद रहीं, जबकि हरमनप्रीत ने 88 गेंदों पर 10 चौकों और दो छक्कों की मदद से 89 रन बनाए। भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराया और खिताबी मुकाबले में प्रवेश करने में सफल रहीं। फाइनल में भारतीय टीम का साउथ अफ्रीका से मुकाबला होगा।

INDW vs AUSW

लिचफील्ड के शतक पर फिरा पानी

भारत के खिलाफ इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओपनर बल्लेबाज फोएब लिचफील्ड ने जबरदस्त बल्लेबाज़ी करते हुए शतकीय पारी खेली। इस मैच में उन्होंने 77 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। लिचफील्ड के शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 339 रनों का लक्ष्य रखा है। लेकिन जेमिमा की पारी से लिचफील्ड के शतक पर पानी फिर गया।

ये भी पढ़ें:

वनडे सीरीज से पहले बड़ी मुसीबत में ऑस्ट्रेलिया, पांच धाकड़ खिलाड़ी टीम से हुए बाहर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा रचेंगे इतिहास, सिर्फ एक शतक दूर

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज