भारत के खिलाफ लिचफील्ड रचा इतिहास, 77 गेंदों में जड़ा शतक
INDW vs AUSW: महिला वनडे विश्वकप में गुरूवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच यह अहम मैच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। ऑस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाज फोएब लिचफील्ड ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए इतिहास रचा दिया।
लिचफील्ड ने 77 गेंदों में जड़ा शतक
भारत के खिलाफ इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओपनर बल्लेबाज फोएब लिचफील्ड ने जबरदस्त बल्लेबाज़ी करते हुए शतकीय पारी खेली। इस मैच में उन्होंने 77 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। इसके साथ ही फोएबे लिचफील्ड और एलिसा पेरी के साथ मिलकर 150 रनों से ज्यादा की साझेदारी की। फोएब लिचफील्ड वर्ल्ड कप नॉकआउट मैच में शतक लगाने वाली तीसरी बल्लेबाज बनी हैं। बता दें यह फोएबे लिचफील्ड का पहला वनडे विश्वकप है।
लिचफील्ड ने लगाई 20 बॉउंड्री
भारतीय गेंदबाज़ों ने सेमीफाइनल के इस मुकाबले में जबरदस्त प्रदर्शन किया। ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका 25 रनों के स्कोर पर लगा। लेकिन उसके बाद लिचफील्ड ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए मैच का नक्शा पलट दिया। अपनी पारी में ऑस्ट्रेलिया की इस ओपनर बल्लेबाज़ ने 17 चौके और तीन छक्के जड़े। इस पारी में उनका स्ट्राइक रेट 127.96 का रहा। उनकी इस पारी से ऑस्ट्रेलिया इस मैच में काफी मजबूत स्थिति में पहुंच गई है।
ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की प्लेइंग इलेवन:
फोएबे लिचफील्ड, एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), एलिसे पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, एशले गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ, सोफी मोलिनेक्स, अलाना किंग, किम गर्थ, मेगन शुट्ट।
ये भी पढ़ें:
वनडे सीरीज से पहले बड़ी मुसीबत में ऑस्ट्रेलिया, पांच धाकड़ खिलाड़ी टीम से हुए बाहर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा रचेंगे इतिहास, सिर्फ एक शतक दूर