नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

ऑस्ट्रेलिया की रोमांचक जीत, भारतीय महिला टीम की दूसरी हार

INDW vs AUSW: महिला वनडे विश्वकप में भारतीय महिला टीम को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली हार के बाद रविवार को भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी जीत दर्ज नहीं कर...
10:40 AM Oct 13, 2025 IST | Surya Soni
INDW vs AUSW: महिला वनडे विश्वकप में भारतीय महिला टीम को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली हार के बाद रविवार को भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी जीत दर्ज नहीं कर...

INDW vs AUSW: महिला वनडे विश्वकप में भारतीय महिला टीम को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली हार के बाद रविवार को भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी जीत दर्ज नहीं कर पाई। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच रोमांचक तरीके से अपने नाम किया। टीम इंडिया ने उनके सामने 331 रन का टारगेट रखा था। जिसको ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट से जीत लिया।

ऑस्ट्रेलिया की रोमांचक जीत

महिला वनडे विश्वकप में भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत विशाखापट्नम के मैदान पर हुई। इस मैच में भारतीय बल्लेबाज़ों ने जबरदस्त बल्लेबाज़ी दिखाई। ओपनर बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए 80 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 331 रन का टारगेट रखा था। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने मैच जिताऊ पारी खेलते हुए 107 गेंदों में 142 रन बनाकर आउट हुई। इस मैच को ऑस्ट्रेलिया पांच गेंद शेष रहते हुए अपने नाम किया।

महिला वनडे इतिहास का सबसे सफल रन चेज

ऑस्ट्रेलिया महिला टीम का शानदार प्रदर्शन एक बार फिर देखने को मिला। भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 330 रनों का बड़ा स्कोर बनाया था। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट शेष रहते हुए जीत हासिल की। ऑस्ट्रेलिया ने जवाब में शानदार प्रदर्शन करते हुए महिला वनडे इतिहास में सबसे बड़ी सफल रन चेज कर रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले श्रीलंका ने अफ्रीका के खिलाफ 302 रन का टारगेट हासिल करते हुए इतिहास रचा था।

भारतीय महिला टीम की दूसरी हार

इस महिला विश्वकप में भारत ने पहले दो मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की थी। पाकिस्तान और बांग्लादेश को हराने के बाद जब भारत की अफ्रीका से भिड़ंत हुई तो हार का सामना करना पड़ा। अब टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी हार मिली है। ऐसे में अब भारत के लिए अंतिम चार में जगह बनाना मुश्किल नज़र आ रहा है। भारत का अगला मुकाबला इंग्लैंड की टीम से होगा।

ये भी पढ़ें:

पाकिस्तान को रौंदकर भारत ने नौवीं बार जीता एशिया कप का खिताब

टीम इंडिया के गेंदबाज़ों ने बरपाया कहर, वेस्टइंडीज की पहली पारी 162 रन पर सिमटी

Tags :
Alyssa HealyAlyssa Healy Centurycricket hindi newsCricket newsCRICKET SAMACHARInd v AusIND W vs AUS WINDW vs AUSW hindi newsINDW vs AUSW newsINDW vs AUSW scorecardPratika RawalSmriti MandhanaWomen World Cup

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article