एशिया कप में आज भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत, जानें हाईवॉल्टेज मुकाबले से जुड़ी सारी जानकारी
India vs Pakistan playing 11: क्रिकेट के मैदान पर रविवार को एक जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलेगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई के मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच का करोड़ों फैंस काफी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। जब भी भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने होती हैं तो एक जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलता हैं। भारत और पाकिस्तान ने एशिया कप में जीत के साथ आगाज किया। अपने पहले मैच में पाकिस्तान ने ओमान को हराया, वहीं भारत ने यूएई के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की।
दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड:
एशिया कप में इन दोनों टीमों के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो भारत-पाकिस्तान के बीच अब तक 18 मुकाबले हुए हैं। इसमें भारत 10 जीत के साथ आगे है। जबकि पाकिस्तान को 6 मैचों में जीत मिली हैं। जबकि 2 मैच बिना बेनतीजा रहे हैं। एशिया कप टी-20 में भारत ने 3 में से 2 मुकाबले जीते हैं, जबकि पाकिस्तान ने 1 मैच में जीत दर्ज की है।
भारत-पाक मैच का लाइव टेलीकास्ट
एशिया कप का पांचवां मुकाबला खेला जाना है जो कि भारत और पाक के बीच दुबई में होगा। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा। यानी आधे घंटे पहले 7:30 बजे टॉस का सिक्का उछलेगा। इस मैच का लाइव टेलीकास्ट फैंस सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फैंस सोनी लिव एप पर देख सकते हैं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11:
भारत- अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह.
पाकिस्तान- सैम अयूब, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमान, सलमान अली आगा, हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, सुफियान मुकीम, अबरार अहमद और शाहीन शाह अफरीदी.
ये भी पढ़ें:
एशिया कप में पंत और राहुल नहीं बल्कि इस धाकड़ बल्लेबाज़ को मिलेगी विकेटकीपर की जिम्मेदारी
जीत के पास पहुंच चुकी थी इंग्लैंड, फिर भारतीय गेंदबाज़ों ने सिर्फ 56 मिनट में हारी बाजी पलटी