INDW vs PAKW: पाकिस्तान ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाज़ी, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11
INDW vs PAKW: महिला वर्ल्ड कप में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला श्रीलंका के कोलोंबो में खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी है। इस मैच में टीम इंडिया की कमान हरमनप्रीत कौर संभाल रहे हैं, जबकि फातिमा सना पाकिस्तान की कप्तानी कर रही हैं।
पाकिस्तान को पहले ही मैच में मिली हार
पिछले कुछ समय से पाकिस्तान की महिला टीम का प्रदर्शन इतना ख़ास नहीं रहा है। विश्वकप के पहले मैच में पाकिस्तान को उलटफेर का शिकार होना पड़ा है। बांग्लादेश ने पाकिस्तान को पहले मैच में बुरी तरह हराया है। जबकि दूसरी तरफ भारत ने अपने पहले मैच में श्रीलंका को 59 रनों से हराया है। अंक तालिका में टीम इंडिया इस समय चौथे स्थान पर है।
दोनों टीमों में एक-एक बदलाव
वनडे विश्वकप में आज के मैच में भारत और पाकिस्तान की टीम एक-एक बदलाव के साथ मैदान पर उतरी है। इस मुकाबले में भारतीय टीम में अमनजोत कौर की जगह तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर को शामिल किया गया है। जबकि दूसरी तरफ पाकिस्तान ने भी इस मैच में एक बदलाव किया है। ओमैमा सोहेल के स्थान पर सदफ शमास की प्लेइंग-11 में वापसी हुई है।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
भारत: प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, रेणुका सिंह ठाकुर, क्रांति गौड़, नल्लापुरेड्डी चरणी.
पाकिस्तान: मुनीबा अली, सदफ शमास, सिदरा अमीन, रमीन शमीम, आलिया रियाज, सिदरा नवाज (विकेटकीपर), फातिमा सना (कप्तान), नतालिया परवेज, डायना बेग, नाशरा संधू और सादिया इकबाल.
ये भी पढ़ें:
पाकिस्तान को रौंदकर भारत ने नौवीं बार जीता एशिया कप का खिताब
टीम इंडिया के गेंदबाज़ों ने बरपाया कहर, वेस्टइंडीज की पहली पारी 162 रन पर सिमटी