नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

INDW vs NZW: टी-20 विश्वकप में न्यूजीलैंड ने भारत को हराया, लगातार दस हार के बाद...

INDW vs NZW: महिला टी-20 विश्वकप में भारतीय फैंस को पहले ही मैच में बड़ा झटका लगा है। बता दें टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार को दुबई इंटनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मैच (INDW vs NZW) खेला गया। इस...
10:33 AM Oct 05, 2024 IST | Surya Soni

INDW vs NZW: महिला टी-20 विश्वकप में भारतीय फैंस को पहले ही मैच में बड़ा झटका लगा है। बता दें टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार को दुबई इंटनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मैच (INDW vs NZW) खेला गया। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को 58 रनों बड़े अंतर से मात दी। इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कीवी टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय टीम सिर्फ 102 रन के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई।

सोफी डिवाइन की धमाकेदार पारी:

इस मैच में न्यूज़ीलैंड के लिए उनके खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 58 रनों से मैच अपने नाम किया। कीवी ऑलराउंडर सोफी डिवाइन ने धमाकेदार बल्लेबाज़ी करते हुए इस मैच में सिर्फ 36 गेंदों पर 57 रन बनाए। सोफी डिवाइन ने अपनी इस पारी में 7 चौके भी जड़े। उनके अलावा कीवी ओपनर बल्लेबाज़ों ने पहले विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी की। इस तरह न्यूज़ीलैंड ने अपने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए।

102 रनों पर ढेर हुई भारतीय पारी:

इस मैच में टीम इंडिया की खिलाड़ियों ने काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया। कीवी टीम के 161 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी टीम सिर्फ 102 रनों पर ढेर हो गई। इसके चलते न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ इस मुकाबले को 58 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम किया। भारतीय फैंस को इस मुकाबले में निराश हाथ लगी। टीम इंडिया की एक भी बल्लेबाज़ 20 रनों के स्कोर तक नहीं पहुंच पाई। जबकि छह बल्लेबाज़ तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाई।

लगातार दस हार के बाद जीती न्यूज़ीलैंड:

इस जीत से कीवी खिलाड़ियों का मनोबल काफी ऊँचा हो गया। क्योंकि भारत के खिलाफ इस मैच से पहले कीवी टीम एक जीत के लिए तरस गई थी। न्यूज़ीलैंड को टी-20 में लगातार 10 हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में भारत के खिलाफ उनकी हार का सिलसिला आखिरकार टूट गया। इस हार से भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है।

ये भी पढ़ेंः ENG vs AUS 5th ODI: ऑस्ट्रेलिया ने जीता आखिरी वनडे मैच, सीरीज 3-2 से की अपने नाम

Tags :
ind w vs nz wIND W vs NZ W match reportindia vs new zealand live scoreindia women vs new zealand live scoreindia womens t20 world cup 2024india womens t20 world cup live scoreIndian Women Cricket Teamwomen t20 world cup 2024

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article