• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

मैनचेस्‍टर टेस्ट में भारत की दमदार वापसी, गिल और राहुल शतक के करीब

India vs England 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्‍टर टेस्ट रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है। इस मैच के पहले तीन इंग्लैंड का बोलबाला देखने को मिला। इंग्लैंड ने पहली पारी में 669 रनों का विशाल स्कोर बनाया...
featured-img

India vs England 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्‍टर टेस्ट रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है। इस मैच के पहले तीन इंग्लैंड का बोलबाला देखने को मिला। इंग्लैंड ने पहली पारी में 669 रनों का विशाल स्कोर बनाया हैं। पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड की टीम को 311 रनों की बढ़त मिली हैं। लेकिन टेस्ट मैच के चौथे दिन टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल और केएल राहुल की जबरदस्त बल्लेबाज़ी देखने को मिली। मैनचेस्‍टर टेस्ट में फिलहाल टीम इंडिया इंग्लैंड से 137 रन पीछे है। टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन इन दोनों बल्लेबाज़ों से टीम को बड़ी उम्मीद रहेगी।

India vs England 4th Test

गिल और राहुल शतक के करीब

टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट बहुल जल्दी गंवा दिए थे। लेकिन उसके बाद शुभमन गिल और केएल राहुल ने बहुत ही धैर्यपूर्ण बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैंड के गेंदबाज़ों को विकेट के लिए तरसा दिया। बता दें चौथे दिन का खेल समाप्त हो गया है। भारत ने दूसरी पारी में दो विकेट गंवाकर 174 रन बना लिए हैं। केएल राहुल 87 और शुभमन गिल 78 रन बनाकर नाबाद लौटे। भारत अभी भी 137 रन पीछे है।

India vs England 4th Test

48 साल बाद दोहराया इतिहास

टीम इंडिया ने दूसरी पारी में अपने शुरुआत के दो विकेट शून्य रन के स्कोर पर गंवा दिए थे। उसके बाद शुभमन गिल और केएल राहुल की जोड़ी ने मोर्चा संभाला और शतकीय साझेदारी करके चौथे दिन टीम इंडिया की दमदार वापसी करवाई। अगर इतिहास के पन्नों की बात करें तो इससे पहले साल 1977 में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने पहले दो विकेट बिना स्कोर ही गंवा दिए थे। उस समय मोहिंदर अमरनाथ और गुंडप्पा विश्वनाथ शतकीय साझेदारी कर बड़ी उपलब्धि हासिल की थी। अब गिल और राहुल की जोड़ी ने 48 साल बाद वो इतिहास फिर से दोहराया है।

ind vs eng

गिल ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड

इस सीरीज में पहली बार शुभमन गिल कप्तानी की भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने इस सीरीज में अब तक शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए कई बड़े रिकार्ड्स अपने नाम कर लिए हैं। इसके साथ ही चौथे टेस्ट में गिल ने विराट कोहली के बड़े रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर दिया। बता दें गिल ने भारत के कप्तान के रूप में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इससे पहले कोहली ने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 655 रन बनाए थे। अब गिल कोहली से आगे निकल गए हैं।

आखिरी दिन ड्रॉ पर रहेगी नज़र

इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच को टीम इंडिया हर हाल में बचाना चाहेगी। भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेले जा रहे सीरीज के चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में इंग्लैंड ने 311 रन की बढ़त हासिल की। अब टेस्ट मैच के आखिरी दिन गिल और राहुल की जोड़ी को एक बार फिर अपनी साहसिक पारी का प्रदर्शन दिखाना होगा।

ये भी पढ़ें:

रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज ने की सगाई, रिंग पहनते ही इमोशनल दिखीं होने वाली दुल्हन

भारतीय क्रिकेटर पीयूष चावला ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास, इंस्टाग्राम पर शेयर किया भावुक पोस्ट

Asia Cup 2025: क्रिकेट के मैदान पर फिर आमने-सामने होंगे भारत-पाकिस्तान, जानें एशिया कप से जुड़ी पूरी जानकारी...

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज