Friday, July 4, 2025
  • ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

India squad Test: जसप्रीत बुमराह को मिली टेस्ट में बड़ी जिम्मेदारी, फैंस ने बताया भविष्य का कप्तान

India squad Test: भारतीय टीम को 15 अक्टूबर से न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है। इसको लेकर बीसीसीआई ने टेस्ट टीम (India squad Test) का एलान भी कर दिया। इस टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा और विराट...
featured-img

India squad Test: भारतीय टीम को 15 अक्टूबर से न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है। इसको लेकर बीसीसीआई ने टेस्ट टीम (India squad Test) का एलान भी कर दिया। इस टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम हिस्सा होंगे। जबकि तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। बता दें वनडे और टी-20 में टीम के उपकप्तान का जिम्मा शुभमन गिल संभाल रहे हैं। टेस्ट में यह जिम्मेदारी अब जसप्रीत बुमराह को सौंपी गई है।

बुमराह को मिली टेस्ट में बड़ी जिम्मेदारी:

बुमराह चोट से उभर कर पूरी तरह फिट नज़र आ रहे हैं। हाल ही में उनका प्रदर्शन भी काफी शानदार रहा था। बीसीसीआई ने जसप्रीत बुमराह को बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए उन्हें टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाया हैं। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा टीम के कप्तान होंगे। जबकि उपकप्तानी का जिम्मा जसप्रीत बुमराह के पास रहेगा। क्रिकेट फैंस ने सोशल मीडिया पर जसप्रीत बुमराह को भविष्य का कप्तान भी बताया है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में बुमराह होंगे कप्तान!

बता दें अगर रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में नहीं खेलते है तो टीम की कमान कौन संभालेंगे..? ये सवाल क्रिकेट फैंस के जेहन में चल रहा है। बता दें अगर रोहित शर्मा पहले टेस्ट का हिस्सा नहीं होंगे तो टीम की कप्तानी का जिम्मा तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को सौंपा जा सकता है। हालांकि बीसीसीआई की तरफ से अभी रोहित शर्मा को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन उनको टेस्ट में उपकप्तान बनाया गया ऐसे में रोहित की गैरमौजूदगी में फिर वो ही कप्तानी का जिम्मा संभालेंगे।

टेस्ट मैचों के लिए भारत की टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप

रिजर्व खिलाड़ी: हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, मयंक यादव और प्रसिद्ध कृष्णा

ये भी पढ़ेंः ENG vs AUS 5th ODI: ऑस्ट्रेलिया ने जीता आखिरी वनडे मैच, सीरीज 3-2 से की अपने नाम

ट्रेंडिंग खबरें

15,000+ MW क्षमता के साथ अडानी ग्रीन एनर्जी बनी भारत की सबसे बड़ी रिन्यूएबल एनर्जी फर्म

India US Trade Deal: डोनाल्ड ट्रंप के भारत-अमेरिका ट्रेड डील वाले बयान पर वित्त मंत्री की प्रतिक्रिया, '...कुछ शर्तें होंगी लागू'

कर्नाटक में सियासी उठापटक के बीच मल्लिकार्जुन खरगे का बड़ा बयान, मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर कही ये बात

Hyderabad Factory Blast: केमिकल फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, 10 लोगों की दर्दनाक मौत

Hanuman Worship: रोज़ाना हनुमान कवच पढने से अकाल मृत्यु का हटता है भय

Shirdi Trip: शिरडी जाने का है प्लान तो इन खूबसूरत जगहों को बिल्कुल ना करें मिस

Weather Update: मूसलाधार बारिश को लेकर इन राज्यों में रेड अलर्ट, मानसून सीजन में उफान पर नदी-नाले

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज