नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

चैंपियंस ट्रॉफी से बुमराह बाहर हुए कौन लेगा जगह..? इस धाकड़ ऑलराउंडर की हो सकती हैं एंट्री

शार्दुल ठाकुर फिलहाल टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं। पिछले काफी समय से वो घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
12:23 PM Feb 11, 2025 IST | Surya Soni

Champions Trophy: भारतीय टीम के लिए चैंपियंस ट्रॉफी से पहले एक बड़ी चिंता की बात हैं। टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह फिलहाल चोट के चलते टीम से बाहर चल रहे हैं। बीसीसीआई जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर नजर रखे हुए है। आईसीसी की गाइडलाइन के तहत सभी टीमों को 12 फरवरी तक अपने अंतिम स्क्वाड की घोषणा। ऐसे में आज बीसीसीआई जसप्रीत बुमराह के खेलने या नहीं खेलने पर बड़ा निर्णय ले सकती हैं। अगर चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) से जसप्रीत बुमराह बाहर हुए कौन लेगा जगह..?

इस धाकड़ ऑलराउंडर की हो सकती हैं एंट्री

टीम इंडिया के सबसे खतरनाक गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह के चैम्पियंस ट्रॉफी में खेलने पर संशय बना हुआ हैं। क्रिकेट के जानकारों के मुताबिक फिलहाल बुमराह के खेलने की संभावना काफी कम नज़र आ रही हैं। अगर बुमराह को चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर होना पड़ा तो उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर कई खिलाड़ियों के नाम सामने आ रहे हैं। 12 फरवरी से पहले टीम इंडिया को अपने अंतिम स्क्वाड की घोषणा करनी पड़ेगी। बुमराह अगर बाहर हुए तो उनके स्थान पर ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को जगह मिल सकती हैं।

जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं शार्दुल ठाकुर

शार्दुल ठाकुर फिलहाल टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं। पिछले काफी समय से वो घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं। आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड रहने के बाद से उन्होंने घरेलू क्रिकेट में बल्ले और गेंद से तहलका मचा दिया। उन्होंने नौ पारियों में 44.00 के प्रभावशाली औसत से 396 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और तीन अर्द्धशतक शामिल हैं। गेंद से भी शारदुल ने प्रभाव डाला है और 21.10 के औसत से 30 विकेट लिए हैं। ऐसे में बुमराह की जगह उनका नाम रेस में सबसे आगे नज़र आ रहा हैं।

सिराज और राणा पर भी विचार..?

जसप्रीत बुमराह की कमी कोई भी गेंदबाज़ पूरी नहीं कर सकता हैं। लेकिन अब उनके स्थान पर उपयुक्त खिलाड़ी को चुनना चयन समिति के लिए बड़ा मुश्किल होगा। बताया जा रहा हैं कि अगर बुमराह चैम्पियंस ट्रॉफी में चोट के कारण हिस्सा नहीं लेते हैं तो उनकी जगह टीम में मोहम्मद सिराज और हर्षित राणा को शामिल करने पर भी विचार किया जा सकता हैं।

ये भी पढ़ें :

Tags :
ICC Champions Trophy 2025Jasprit Bumrahjasprit bumrah fitness reportJasprit Bumrah InjuryJasprit Bumrah newsJasprit Bumrah replacementjasprit bumrah ruled out

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article