एशिया कप में पंत और राहुल नहीं बल्कि इस धाकड़ बल्लेबाज़ को मिलेगी विकेटकीपर की जिम्मेदारी
Asia Cup 2025: टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में शानदार प्रदर्शन दिखाया। इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में हिस्सा लेने के बाद भारतीय खिलाड़ी अपने अगले मिशन के लिए जुट गए हैं। जी हां, अगले महीने से एशिया कप की शुरुआत होने जा रही हैं। भारत का पहला मुक़ाबला 10 सितंबर को यूएई के ख़िलाफ़ खेला जाना है। अगले कुछ दिनों में एशिया कप की टीम को लेकर बड़ा अपडेट मिल सकता हैं।
किसको मिलेगी विकेटकीपर की जिम्मेदारी..?
टीम इंडिया में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज़ कई खिलाड़ी मौजूद हैं। ऋषभ पंत और केएल राहुल पहले से ही टीम में शामिल हैं। फिलहाल पंत चोटिल होने के चलते टीम से बाहर हैं। लेकिन एशिया कप से पहले वो पूरी तरह फिट हो जाएंगे। ऐसे में क्रिकेट फैंस के दिमाग में एक सवाल उठने लगा कि एशिया कप में किसको मिलेगी विकेटकीपर की जिम्मेदारी..? शिया कप 2025 में केएल राहुल या ऋषभ पंत को बतौर विकेटकीपर मौका मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है। लेकिन एक और खिलाड़ी इस रेस में बना हुआ है।
पंत और राहुल नहीं बल्कि सैमसन को मिलेगा मौका..?
ऋषभ पंत और केएल राहुल एशिया कप की टीम में शामिल होने की पूरी संभावना है, लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज़ की भूमिका संजू सैमसन को शामिल किया जा सकता है। संजू सैमसन पिछले कुछ सीरीज़ से टी20 क्रिकेट में जबरदस्त लय में नज़र आ रहे हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि भारतीय टीम संजू सैमसन पर बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज़ शामिल हो सकते है।
पिछले साल बनाया था खास रिकॉर्ड
टीम इंडिया के लिए टी-20 में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज़ की भूमिका में सैमसन ही फिट नज़र आते हैं। ओपनर बल्लेबाज़ के रूप में टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत देने का काम बखूबी करते हैं। सैमसन ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से बतौर ओपनर टीम में जगह पक्की की है। सैमसन ने बांग्लादेश के खिलाफ एक और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो शतक लगाए हैं। वह एक कैलेंडर वर्ष में तीन टी-20 शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज़ बने हैं।
ये भी पढ़ें:
रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज ने की सगाई, रिंग पहनते ही इमोशनल दिखीं होने वाली दुल्हन
.