नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

भारत और न्यूज़ीलैंड के महिला टीम के बीच होगी तीन मैचों की वनडे सीरीज, देखें दोनों टीमों की स्क्वाड...

IND W vs NZ W: भारतीय महिला टीम और न्यूज़ीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। कीवी टीम टी-20 विश्वकप का खिताब (IND W vs NZ W) जीतकर भारत दौरे पर आएगी। इस सीरीज का का पहला...
03:00 PM Oct 22, 2024 IST | Surya Soni

IND W vs NZ W: भारतीय महिला टीम और न्यूज़ीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। कीवी टीम टी-20 विश्वकप का खिताब (IND W vs NZ W) जीतकर भारत दौरे पर आएगी। इस सीरीज का का पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा। टीम इंडिया की कप्तानी का जिम्मा एक बार फिर हरमनप्रीत कौर को ही सौंपा गया है। जबकि कीवी टीम की कमान सोफी डिवाइन के पास रहेगी। इस वनडे सीरीज के लिए दोनों ही देशों ने अपनी टीम की घोषणा कर दी।

सोफी डिवाइन पर कीवी टीम की जिम्मेदारी:

न्यूज़ीलैंड की टीम ने टी-20 विश्वकप का खिताब अपने नाम किया है। इस खिताबी जीत से कीवी टीम का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है। भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए न्यूज़ीलैंड की टीम में पहली बार पॉली इंगलिस को जगह मिली है। घरेलू क्रिकेट में पॉली इंगलिस बल्लेबाज़ी के साथ अपनी विकेटकीपिंग के लिए काफी जानी जाती है। इस टीम में ज्यादातर वो ही खिलाड़ी शामिल है जो टी-20 विश्वकप में टीम का हिस्सा रही है।

टीम इंडिया में चार नई खिलाड़ी:

टीम इंडिया में इस वनडे सीरीज के लिए कई खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। जबकि टीम में चार नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इसमें तेजल हसबनीस, सयाली सतगरे और प्रिया मिश्रा शामिल हैं। जबकि साइमा ठाकोर को भी अपने पदार्पण का इंतजार रहेगा है। वनडे सीरीज में स्मृति मंधाना को उपकप्तान बनाया गया है। इस सीरीज के तीनों मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे।

वनडे सीरीज के लिए दोनों टीम इस प्रकार है:

भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, डी हेमलता, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, यस्तिका भाटिया, उमा छेत्री, सयाली सतगरे, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, तेजल हसबनीस, साइमा ठाकोर, प्रिया मिश्रा, राधा यादव और श्रेयंका पाटिल।

न्यूज़ीलैंड: सोफी डिवाइन (कप्तान), सूजी बेट्स, ईडन कार्सन, लॉरेन डाउन, इजी गेज (विकेटकीपर), मैडी ग्रीन, ब्रूक हॉलिडे, पॉली इंग्लिस (विकेटकीपर), फ्रैन जोनास, जेस केर, अमेलिया केर, मौली पेनफोल्ड, जॉर्जिया प्लिमर, हन्ना रोव, ली ताहुहु।

ये भी पढ़ेंः ENG vs AUS 5th ODI: ऑस्ट्रेलिया ने जीता आखिरी वनडे मैच, सीरीज 3-2 से की अपने नाम

Tags :
New Zealandnew zealand squadNew Zealand vs Indianew zealand vs india womens cricketnew zealand womens cricketnew zealand womens cricket squad

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article