नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

INDW vs BANW: बारिश के कारण रद्द हुआ भारत-बांग्लादेश मैच, अब होगा सेमीफाइनल मुकाबला

INDW vs BANW: महिला वर्ल्ड कप 2025 के ग्रुप मैचों में टीम इंडिया का आखिरी मुकाबला बांग्लादेश से था, लेकिन यह मैच बारिश के चलते रद्द करना पड़ा। यह मुकाबला मुंबई में खेल गया, जिसमें कई बार बारिश की खलल...
07:04 AM Oct 27, 2025 IST | Surya Soni
INDW vs BANW: महिला वर्ल्ड कप 2025 के ग्रुप मैचों में टीम इंडिया का आखिरी मुकाबला बांग्लादेश से था, लेकिन यह मैच बारिश के चलते रद्द करना पड़ा। यह मुकाबला मुंबई में खेल गया, जिसमें कई बार बारिश की खलल...

INDW vs BANW: महिला वर्ल्ड कप 2025 के ग्रुप मैचों में टीम इंडिया का आखिरी मुकाबला बांग्लादेश से था, लेकिन यह मैच बारिश के चलते रद्द करना पड़ा। यह मुकाबला मुंबई में खेल गया, जिसमें कई बार बारिश की खलल देखने को मिली। हालांकि टीम इंडिया पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। अब भारत का बड़ा मुकाबला यानी सेमीफाइनल मैच 30 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से होगा।

मैच 27-27 ओवर्स का खेला गया

बता दें भारत और बांग्लादेश के बीच यह मुकाबला बारिश के कारण 27-27 ओवर्स का खेला गया। इस मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 27 ओवर्स में नौ विकेट के नुकसान पर 119 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय टीम ने 8.4 ओवर्स में बिना किसी नुकसान के 57 रन बना लिए थे। ऐसे में कुछ ओवर में टीम इंडिया इस मैच में जीत दर्ज कर सकती थी, लेकिन इस बीच फिर से तेज़ बारिश होने लगी। जिसके चलते अंपायर्स ने इस मैच को रद्द कर दिया।

उमा छेत्री वनडे ने में किया डेब्यू

बांग्लादेश के खिलाफ इस मैच में टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी। इस मैच में भारत की तरफ से ऋचा घोष, क्रांति गौड़ और स्नेह राणा को आराम दिया गया है। जबकि उमा छेत्री का इस मैच में वनडे डेब्यू हुआ। लेकिन बारिश कारण मैच बीच में रद्द करना पड़ा। छेत्री को स्मृति मंधाना ने वनडे कैप पहनाई है।

अब होगा सेमीफाइनल मुकाबला

अब भारत सेमीफाइनल में 30 अक्तूबर को ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगा। ग्रुप मैचों में भारत का प्रदर्शन मिला-जुला रहा। हालांकि सेमीफाइनल में टीम इंडिया के सामने फाइनल से बड़ी चुनौती होगी। इस मैच में अगर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को हरा देती हैं तो विश्वकप का खिताब जीतने का चांस काफी बढ़ जाएगा।

ये भी पढ़ें:

भारत और ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे मुकाबला, जानें प्लेइंग 11 से लेकर लाइव टेलीकास्ट की पूरी जानकारी

पर्थ वनडे में टीम इंडिया को मिली हार, ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से जीता मुकाबला

Tags :
Cricket newsHarmanpreet kaurind w vs ban wind w vs ban w live score updateindian women vs bangladesh womenINDW vs BANWwomen world cup 2025क्रिकेट न्यूजमहिला वर्ल्ड कप 2025

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article