• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

भारत ने वेस्टइंडीज को पारी और 140 रन से हराया, जडेजा बने जीत के हीरो

IND vs WI Test Highlights: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए अहमदाबाद टेस्ट में तीसरे दिन ही नतीजा निकल गया। भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज को एक पारी और 140 रनों से मात दी। वेस्टइंडीज की...
featured-img

IND vs WI Test Highlights: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए अहमदाबाद टेस्ट में तीसरे दिन ही नतीजा निकल गया। भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज को एक पारी और 140 रनों से मात दी। वेस्टइंडीज की दूसरी पारी सिर्फ 146 रनों पर ही सिमट गई। इस मैच में टीम इंडिया की तरफ से रवींद्र जडेजा ने ऑलराउंड प्रदर्शन दिखाया। शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने घर में पहली जीत दर्ज की।

जडेजा बने जीत के हीरो

इस मैच में वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने अपने फैंस को काफी निराश किया। जबकि भारत की तरफ से उपकप्तान रवींद्र जडेजा ने जबरदस्त बल्लेबाज़ी के बाद गेंदबाज़ी में दम दिखाया। इस टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले रवींद्र ने दूसरी पारी में चार विकेट लेकर विंडीज टीम को हारने पर मजबूर किया। दूसरी पारी में शानदार गेंदबाज़ी करने वाले जडेजा को प्लेयर ऑफ़ दी मैच भी चुना गया।

वेस्टइंडीज को पारी और 140 रन से हराया

भारतीय टीम ने इस मैच में शानदार जीत दर्ज की। वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 162 रनों पर सिमट गई थी। उसके जवाब में टीम इंडिया ने पांच विकेट के नुकसान पर 448 रनों पर पारी घोषित की थी। दूसरी पारी में भी वेटइंडीज़ के बल्लेबाज़ों का निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिला। पहली पारी के आधार पर भारत ने 286 रन की बढ़त हासिल की है। ऐसे में विंडीज टीम को इस मैच में पारी और 140 रन से हार का सामना करना पड़ा।

भारत ने बनाई 1-0 से बढ़त

वेस्टइंडीज की टीम भारत के इस दौरे पर दो टेस्ट मैच खेलने आई है। इस टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला अहमदाबाद में खेला गया। भारत ने इस मैच में एकतरफा जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। अब इस टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला 10 अक्टूबर से दिल्ली में खेला जाएगा।

इस मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

भारत- यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

वेस्टइंडीज- टगेनरीन चंदरपॉल, जॉन कैंपबेल, एलिक एथानाजे, ब्रैंडन किंग, शाई होप (विकेटकीपर), रॉस्टन चेज (कप्तान), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वॉरिकन, खारी पियरे, जोहान लेन, जेडन सील्स

ये भी पढ़ें:

पाकिस्तान को रौंदकर भारत ने नौवीं बार जीता एशिया कप का खिताब

टीम इंडिया के गेंदबाज़ों ने बरपाया कहर, वेस्टइंडीज की पहली पारी 162 रन पर सिमटी

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज