IND vs WI: जॉन कैंपबेल ने जड़ा पहला टेस्ट शतक, 19 साल बाद किया बड़ा कारनामा
IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली में दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों के बाद गेंदबाज़ों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। वेस्टइंडीज की पहली पारी 248 रनों पर सिमट गई थी। इसके बाद विंडीज टीम को फॉलोऑन खेलना पड़ा। लेकिन दूसरी पारी में टीम इंडिया के गेंदबाज़ों के सामने ओपनर जॉन कैंपबेल डटकर खड़े हो गए। उन्होंने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए टेस्ट क्रिकेट में पहला शतक जड़ा।
19 साल बाद किया बड़ा कारनामा
जॉन कैंपबेल पिछले काफी समय से अपने पहले टेस्ट का इंतज़ार कर रहे थे, उनका ये सपना आखिर में दिल्ली के मैदान पर 50 पारियों के बाद पूरा हो गया। वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज जॉन कैंपबेल ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 174 गेंदों पर अपना टेस्ट शतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 3 छक्के जड़े। यह किसी भी वेस्टइंडीज के ओपनर बल्लेबाज़ के द्वारा भारत के खिलाफ 19 साल बाद टेस्ट सेंचुरी लगाई गई है।
शाई होप भी शतक के करीब
जॉन कैंपबेल 115 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। लेकिन दूसरी तरफ टीम इंडिया के गेंदबाज़ों के सामने शाई होप डटे हुए। शाई होप भी शतक के करीब पहुंच गए हैं। वो फिलहाल 80 रन बनाकर खेल रहे हैं। जबकि वेस्टइंडीज की टीम को पारी हार से बचने के लिए अभी 53 रनों की दरकरार हैं। जॉन कैंपबेल और शाई होप के बीच तीसरे विकेट के लिए 177 रनों की साझेदारी हुई है। जॉन कैंपबेल ने छक्के से अपने करियर का पहला टेस्ट शतक पूरा किया।
जायसवाल की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी
इस मैच में भारत ने पहली पारी में 518 रन बनाकर पारी घोषित की थी। भारत की तरफ से इस मुकाबले में पहली पारी में यशस्वी जायसवाल की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी देखने को मिली। जायसवाल ने 258 गेंदों में कुल 175 रन बनाए थे, जिसमें 22 चौके शामिल रहे। जायसवाल इस मैच में अपना दोहरा शतक नहीं पूरा कर पाए क्योंकि वो 175 रनों के स्कोर पर रन आउट हो गए। उनके अलावा कप्तान शुभमन गिल ने भी शानदार शतक जड़ा।
ये भी पढ़ें:
पाकिस्तान को रौंदकर भारत ने नौवीं बार जीता एशिया कप का खिताब
टीम इंडिया के गेंदबाज़ों ने बरपाया कहर, वेस्टइंडीज की पहली पारी 162 रन पर सिमटी
.