वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट से इस बल्लेबाज़ का कटेगा पत्ता..? देखें कैसी होगी प्लेइंग 11
IND vs WI 2nd Test: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शानदार जीत दर्ज की। दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच शुक्रवार (10 अक्टूबर) से दिल्ली में खेला जाएगा। इस मैच में जीत के साथ भारतीय टीम इस सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप करना चाहेगी। लेकिन दिल्ली टेस्ट मैच से पहले एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। भारतीय टीम दूसरे टेस्ट मैच में एक बदलाव के साथ मैदान पर उतरेगी।
साई सुदर्शन का पत्ता कटना तय
भले ही पहले मुकाबले मने भारत ने वेस्टइंडीज को एक पारी और 140 रनों से हरा दिया हो लेकिन अब टीम इंडिया में एक बड़ा बलदाव देखने को मिल सकता है। दिल्ली में होने वाले दूसरे मैच में भारतीय बल्लेबाज़ साई सुदर्शन का पत्ता कटना तय माना जा रहा है। बता दें इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में साई सुदर्शन को खेलने का मौका मिला था, लेकिन उनका प्रदर्शन इतना ख़ास नहीं रहा। अब वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भी उनका ख़राब प्रदर्शन देखने को मिला।
देवदत्त पडिक्कल को मिलेगा मौका..?
साई सुदर्शन का पत्ता कटेगा तो किसको मौका मिलेगा..? ये सवाल टीम इंडिया के फैंस के जेहन में चल रहा है। तो आपको बता दें साई सुदर्शन के स्थान पर तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी के लिए देवदत्त पडिक्कल को टीम में जगह मिल सकती है। अगर ऐसा होता है तो फिर देवदत्त पडिक्कल एक साल बाद भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं। पडिक्कल ने भारत के लिए अभी तक दो टेस्ट मैचों की तीन पारियों में 30 की औसत से 90 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है।
भारत ने पारी और 140 रन से जीता पहला टेस्ट
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच अहमदाबाद में खेला गया। टीम इंडिया के खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज को एक पारी और 140 रनों से मात दी। इस मैच में टीम इंडिया की तरफ से रवींद्र जडेजा ने ऑलराउंड प्रदर्शन दिखाया। भारत ने इस मैच में एकतरफा जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। अब इस टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला 10 अक्टूबर से दिल्ली में खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें:
पाकिस्तान को रौंदकर भारत ने नौवीं बार जीता एशिया कप का खिताब
टीम इंडिया के गेंदबाज़ों ने बरपाया कहर, वेस्टइंडीज की पहली पारी 162 रन पर सिमटी
.