नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

टीम इंडिया के गेंदबाज़ों ने बरपाया कहर, वेस्टइंडीज की पहली पारी 162 रन पर सिमटी

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का गुरूवार से (2 अक्टूबर) से आगाज हो गया। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जा रहा है। इस...
03:27 PM Oct 02, 2025 IST | Surya Soni
IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का गुरूवार से (2 अक्टूबर) से आगाज हो गया। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जा रहा है। इस...

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का गुरूवार से (2 अक्टूबर) से आगाज हो गया। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच के पहले ही दिन टीम इंडिया के गेंदबाज़ों ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाज़ों पर कहर बरपाया। अहमदाबाद टेस्ट में विंडीज कप्तान रोस्टन चेज ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है। उनका ये फैसला टीम पर भारी पड़ गया।

पहली पारी 162 रन पर सिमटी

भारतीय गेंदबाज़ों ने एशिया कप की अपनी लय को टेस्ट सीरीज में बरकरार रखा है। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली पारी में मो. सिराज और जसप्रीत बुमराह की घातक बल्लेबाज़ी देखने को मिली। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 162 रनों पर ही ढेर हो गई। भारत की तरफ से सिराज ने सर्वाधिक चार विकेट झटके, जबकि बुमराह ने तीन बड़ी सफलता हासिल की। विंडीज टीम के लिए जस्टिन ग्रीव्स ने सबसे अधिक 32 रन बनाए।

ध्रुव जुरेल को मिला मौका

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के नियमित उपकप्तान ऋषभ पंत चोट के कारण नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज़ के रूप में ध्रुव जुरेल को मौका मिला हैं। बता दें कि ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे। अब जुरेल अपने इस मौके को बखूबी निभाना चाहेंगे।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत- यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

वेस्टइंडीज- टगेनरीन चंदरपॉल, जॉन कैंपबेल, एलिक एथानाजे, ब्रैंडन किंग, शाई होप (विकेटकीपर), रॉस्टन चेज (कप्तान), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वॉरिकन, खारी पियरे, जोहान लेन, जेडन सील्स

ये भी पढ़ें:

पाकिस्तान को रौंदकर भारत ने नौवीं बार जीता एशिया कप का खिताब

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article