नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

IND vs WI: केएल राहुल के बाद ध्रुव जुरैल का शतक, भारत का स्कोर 400 रनों के पार

IND vs WI: अहमदाबाद में खेले जा रहे टेस्ट मैच में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा हैं। इस टेस्ट के पहले दिन भारतीय गेंदबाज़ों ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाज़ों पर कहर बरपाते हुए 162 रनों पर ही...
04:49 PM Oct 03, 2025 IST | Surya Soni
IND vs WI: अहमदाबाद में खेले जा रहे टेस्ट मैच में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा हैं। इस टेस्ट के पहले दिन भारतीय गेंदबाज़ों ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाज़ों पर कहर बरपाते हुए 162 रनों पर ही...

IND vs WI: अहमदाबाद में खेले जा रहे टेस्ट मैच में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा हैं। इस टेस्ट के पहले दिन भारतीय गेंदबाज़ों ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाज़ों पर कहर बरपाते हुए 162 रनों पर ही ढेर कर दिया। जबकि दूसरे दिन यानी आज टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों का बोलबाला देखने को मिला हैं। भारत के लिए इस टेस्ट मैच में केएल राहुल के बाद ध्रुव जुरैल ने शतक जड़ा हैं। फिलहाल वेस्टइंडीज की टीम पर पारी से हार का खतरा बनता दिखाई दे रहा है।

ध्रुव जुरैल का पहला शतक

वेस्टइंडीज के खिलाफ इस सीरीज में ऋषभ पंत के स्थान पर ध्रुव जुरैल को शामिल किया गया है। उन्होंने इस मौके को भुनाते हुए अहमदाबाद के मैदान पर दमदार शतक जड़ा है। ध्रुव जुरैल ने करियर के छठे टेस्ट मैच में ये बड़ा कारनामा किया है। ध्रुव जुरैल ने इस पारी में 210 गेंदों का सामना करते हुए 125 रनों की शानदार पारी खेली। बता दें टीम इंडिया के लिए टेस्ट में शतक बनाने वाले ध्रुव जुरैल भारत के 12वें विकेटकीपर बल्लेबाज़ बने हैं।

केएल राहुल ने नौ साल बाद जड़ा शतक

वेस्टइंडीज के गेंदबाज़ों के लिए इस मैच में केएल राहुल बड़ी मुसीबत बन गए। केएल राहुल ने टीम इंडिया को मजबूत शुरुआत दी। राहुल ने धैर्यपूर्ण बल्लेबाज़ी करते हुए शानदार शॉट लगाए। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में करीब 9 साल बाद शतक जड़ा। राहुल ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 190 गेंद पर टेस्ट में 10वां शतक जड़ा। इससे पहले राहुल के बल्ले से टेस्ट क्रिकेट में आखिरी शतक साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ आया था।

भारत का स्कोर 400 रनों के पार

वेस्टइंडीज की पारी को 162 रनों पर ढेर करने के बाद टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ देखने को मिली। केएल राहुल और ध्रुव जुरैल के शतक के अलावा कप्तान शुभमन गिल ने अर्धशतक जड़ा। यह खबर लिखे जाने तक भारत ने पांच विकेट के नुकसान पर 440 रन बना लिए हैं। फिलहाल क्रीज पर रविंद्र जडेजा शतक के करीब बल्लेबाज़ी कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:

पाकिस्तान को रौंदकर भारत ने नौवीं बार जीता एशिया कप का खिताब

टीम इंडिया के गेंदबाज़ों ने बरपाया कहर, वेस्टइंडीज की पहली पारी 162 रन पर सिमटी

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article