नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

एशिया कप में आज टीम इंडिया की होगी श्रीलंका से भिड़ंत, जानें मैच से जुड़ी जानकारी

IND vs SL: एशिया कप में टीम इंडिया फाइनल में प्रवेश कर चुकी है। एशिया कप में भारत ने लगातार पांच मैच जीतकर अपनी धाक जमाई है। ऐसे में अब सुपर-4 का आखिरी मुकाबला भारत का श्रीलंका से होने जा...
05:12 PM Sep 26, 2025 IST | Surya Soni
IND vs SL: एशिया कप में टीम इंडिया फाइनल में प्रवेश कर चुकी है। एशिया कप में भारत ने लगातार पांच मैच जीतकर अपनी धाक जमाई है। ऐसे में अब सुपर-4 का आखिरी मुकाबला भारत का श्रीलंका से होने जा...

IND vs SL: एशिया कप में टीम इंडिया फाइनल में प्रवेश कर चुकी है। एशिया कप में भारत ने लगातार पांच मैच जीतकर अपनी धाक जमाई है। ऐसे में अब सुपर-4 का आखिरी मुकाबला भारत का श्रीलंका से होने जा रहा है। श्रीलंका की टीम सुपर-4 में कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाई। इस मैच से पहले ही श्रीलंका की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। लेकिन फिर भी इस मैच में जीत के साथ श्रीलंका की टीम विदाई लेना चाहेगी।

किसका पलड़ा रहेगा भारी..?

श्रीलंका की टीम और भारत के बीच जब भी मुकाबला होता है तो एक जोरदार मैच देखने को मिलता है। अगर दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो भारत और श्रीलंका के बीच अब तक कुल 31 टी20 मैच खेले गए हैं। इसमें से भारत ने 21 मैचों में जीत दर्ज की है। तो वहीं श्रीलंका ने 9 मुकाबलों में जीत अपने नाम की है। आज के मैच भारतीय बल्लेबाज़ों को श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा से सावधान रहना होगा।

मैच का लाइव टेलीकास्ट

भारत बनाम श्रीलंका का एशिया कप 2025 सुपर-4 का आखिरी मैच आज दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। भारत बनाम श्रीलंका मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होगा। टी20 एशिया कप 2025 के सभी मुकाबले भारतीय क्रिकेट फैंस टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख पाएंगे। इसके अलावा आप सोनी लिव ऐप और वेबसाइट पर भी ये मुकाबले इन्जॉय कर सकते हैं।

दोनों टीमों संभावित प्लेइंग 11:

भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव

श्रीलंका टीम: चरित असलंका (कप्तान), पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, कामिंडु मेंडिस, दासुन शनाका, डुनिथ वेलालागे, वानिंदु हसरंगा, महेश तीक्ष्णा, दुष्मंथा चमीरा, नुवान तुषारा

ये भी पढ़ें:

IND vs PAK: भारत ने फिर चटाई पाकिस्तान को धूल, 6 विकेट से दी पटखनी

एशिया कप के सुपर-4 में बांग्लादेश की रोमांचक जीत, श्रीलंका को 4 विकेट से हराया

Tags :
IND Vs SLind vs SL asia cup matchind vs SL asia cup match dateind vs SL match dateIndia Vs Sri Lankaindia vs Sri Lanka asia cup match

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article