नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

बाराबती स्टेडियम में भारत और अफ्रीका की भिड़ंत, जानें इस मैदान के आंकड़ों के बारे में पूरी जानकारी...

IND vs SA T20 Head To Head: बाराबती स्टेडियम में मंगलवार को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाना है। इस मैच में दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मैच होने...
04:32 PM Dec 08, 2025 IST | Surya Soni
IND vs SA T20 Head To Head: बाराबती स्टेडियम में मंगलवार को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाना है। इस मैच में दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मैच होने...

IND vs SA T20 Head To Head: बाराबती स्टेडियम में मंगलवार को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाना है। इस मैच में दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मैच होने की उम्मीद हैं। बाराबती स्टेडियम में स्टेडियम में टीम इंडिया का रिकॉर्ड फिफ्टी-फिफ्टी हैं, जबकि अफ्रीका ने इस मैदान पर भारत को एक बार हराया है। चलिए एक नज़र डालते हैं दोनों टीमों के हेड-टू-हेड रिकार्ड्स और बाराबती स्टेडियम से जुड़े आंकड़ों पर...

दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकार्ड्स

भारत और अफ्रीका के बीच जब भी कोई टी-20 मुकाबला खेला जाता हैं तो बहुत ही जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलता हैं। अगर बात करें दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकार्ड्स की तो अब तक कुल 31 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें टीम इंडिया ने 18 मैचों में जीत दर्ज की हैं। जबकि अफ्रीका की टीम को 12 मैचों में जीत मिली हैं। जबकि एक मुकाबला बेनतीजा रहा हैं। ऐसे में कहा जा सकता हैं कि अफ्रीका के मुकाबले भारतीय टीम टी-20 सीरीज में भारी नज़र आ रही हैं।

अफ्रीका ने भारत को 4 विकेट से हराया था

इस मैदान पर आखिरी टी-20 मुकाबला साल 2022 में खेला गया था। उस मैच में अफ्रीका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को चार विकेट से मात दी थी। इसके अलावा भी इस मैदान पर अफ्रीका ने एक बार श्रीलंका को भी हराया हैं। ऐसे में अफ्रीका की टीम इस मैदान पर अपने जीत के सिलसिले को जारी रखने का प्रयास करेगी। दूसरी तरफ सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया अपने इस शानदार रिकॉर्ड को बरकरार रखना चाहेगी।

टी-20 सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड:

भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, संजू सैमसन, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा और वाशिंगटन सुंदर.

साउथ अफ्रीकी टीम: एडन माक्ररम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, जॉर्ज लिंडे, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, लुथो सिपामला और ट्रिस्टन स्टब्स.

ये भी पढ़ें:

भारत-अफ्रीका पहला टी-20 मुकाबला, देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ विराट ने रचा इतिहास, इस मामले में बने नंबर-1

जो रूट ने एशेज में जड़ा शतक, ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पहली सेंचुरी

Tags :
Cricket newsIND VS SAInd vs Sa live scoreind vs sa t20 live scoreIND vs SA T20 recordsIND vs SA T20 seriesIND vs SA T20 venuesIND vs SA T20I RecordsIndia South Africa head to head T20 statsIndia South Africa T20 recordindia vs africa live scoreIndia vs South Africa T20 RecordsTeam India

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article