• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

धर्मशाला टी-20 में टीम इंडिया की धमाकेदार जीत, सीरीज में बनाई 2-1 से बढ़त

IND vs SA 3rd T20: भारत और अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला रविवार को धर्मशाला के मैदान पर खेला गया। इस मैच में भारतीय गेंदबाज़ों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए टीम की जीत में...
featured-img

IND vs SA 3rd T20: भारत और अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला रविवार को धर्मशाला के मैदान पर खेला गया। इस मैच में भारतीय गेंदबाज़ों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए टीम की जीत में बड़ा योगदान दिया। इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अफ़्रीकी टीम 117 रन का स्कोर ही बना सकी। इसके जवाब में भारतीय टीम ने तीन विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस मुकाबले में हर्षित और अर्शदीप ने शानदार गेंदबाज़ी की।

अफ्रीका को 7 विकेट से मात दी

दूसरे टी-20 मिली हार से सबक लेते हुए टीम इंडिया के गेंदबाज़ों ने इस मैच में शानदार वापसी की। इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। अपने कप्तान के फैसले को भारतीय तेज गेंदबाज़ों ने सही साबित कर दिखाया। इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए साउथ अफ्रीका की पारी 117 रन पर सिमट गई। अफ्रीका की तरफ से माक्ररम ने 61 रन की पारी खेली। उनके अलावा अफ्रीका का कोई बल्लेबाज़ बड़ा स्कोर नहीं बना पाया।

हर्षित और अर्शदीप बरपाया कहर

इस मैच में भारतीय गेंदबाज़ों की जितनी तारीफ़ की जाए वो कम होगी। भारत ने पहले छह ओवर में ही अफ्रीका को बैकफुट पर धकेल दिया। हर्षित और अर्शदीप ने पहली पारी के पावरप्ले के दौरान कमाल की गेंदबाजी। टीम इंडिया के चार गेंदबाजों ने दो-दो विकेट लिए। जबकि हार्दिक और शिवम के खाते में एक-एक विकेट रही। भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर 2-1 से बढ़त ले ली है।

सीरीज में बनाई 2-1 से बढ़त

भारतीय टीम ने पांच मैचों की इस टी-20 सीरीज में अब तक अच्छा प्रदर्शन किया हैं। हालांकि दूसरे मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन तीसरे मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए वापसी की। छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया की तरफ अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की। उन्‍होंने 18 गेंदों पर 35 रन की पारी खेली। जबकि शुभमन गिल 28 गेंद पर 28 रन बनाकर अपनी फॉर्म की तालश में रहे।

ये भी पढ़ें:

सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ विराट ने रचा इतिहास, इस मामले में बने नंबर-1

जो रूट ने एशेज में जड़ा शतक, ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पहली सेंचुरी

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज