• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

गुवाहाटी टेस्ट में टीम इंडिया पर मंडराया हार का खतरा, अफ्रीका की बढ़त 400 के करीब

India vs South Africa 2nd Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच गुवाहाटी में खेला जा रहा हैं। इस मुकाबले में मेहमान टीम अफ्रीका एक बार फिर मजबूत स्थिति में नज़र आ रही हैं। अफ्रीका की टीम...
featured-img

India vs South Africa 2nd Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच गुवाहाटी में खेला जा रहा हैं। इस मुकाबले में मेहमान टीम अफ्रीका एक बार फिर मजबूत स्थिति में नज़र आ रही हैं। अफ्रीका की टीम ने इस टेस्ट मैच के चौथे दिन लंच तक के खेल के समय तक कुल 395 रनों की बढ़त बना ली हैं। ऐसे में टीम इंडिया इस को इस मैच में जीत के अलावा टेस्ट मैच ड्रॉ करवाने के लिए भी काफी संघर्ष करना पड़ सकता हैं।

अफ्रीका की बढ़त 400 के करीब

दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका की टीम पहली पारी में 489 रन पर ढेर हो गई था। इसके जवाब में भारत अपनी पहली पारी में सिर्फ 201 रन ही बना सका। पहली पारी के आधार पर साउथ अफ्रीका को 288 रन की बढ़त मिली। दूसरी पारी में अफ्रीका ने तीन विकेट के नुकसान पर 107 रन बना लिए हैं। चौथे दिन लंच तक के खेल के समय तक कुल 395 रनों की बढ़त बना ली हैं। अब इस सीरीज को डॅॉ कराने के लिए आज भारतीय गेंदबाजों से बेहतर प्रदर्शन की आस है।

कोलकाता टेस्ट में अफ्रीका की रोमांचक जीत

साउथ अफ्रीका की टीम ने कोलकाता टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ 30 रन से रोमांचक जीत दर्ज की। भारत के सामने अफ्रीका की टीम ने जीत के लिए 123 रनों का लक्ष्य रखा था। लेकिन दूसरी पारी में अफ्रीका के स्पिनर्स की शानदार गेंदबाज़ी के चलते टीम इंडिया सिर्फ 93 रनों पर ऑल आउट हो गई थी। इस टेस्ट मैच में जीत हासिल कर साउथ अफ्रीका ने टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई। दूसरी पारी में अफ्रीका की तरफ से साइमन हार्मर ने चार सफलता हासिल की।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत (कप्तान), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह.

साउथ अफ्रीका: एडेन मार्करम, रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोरजी, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरेने (विकेटकीपर), सेनुरन मुथुसामी, साइमन हार्मर, मार्को जानसेन और केशव महाराज.

ये भी पढ़ें:

वनडे सीरीज से पहले बड़ी मुसीबत में ऑस्ट्रेलिया, पांच धाकड़ खिलाड़ी टीम से हुए बाहर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा रचेंगे इतिहास, सिर्फ एक शतक दूर

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज