भारत और अफ्रीका दूसरा टी-20 आज, देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
IND vs SA 2nd T20 Playing 11: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुरूवार यानी आज टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना हैं। इससे पहले टीम इंडिया ने पहले टी-20 मुकाबले में अफ्रीका को हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना रखी हैं। चलिए एक नज़र डालते हैं आज कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11...
संजू सैमसन को मिलेगा मौका..?
टीम इंडिया ने पांच मैचों की इस टी-20 सीरीज के पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए कटक में 101
रनों से बड़ी जीत दर्ज की थी। इस जीत के बाद अब टीम इंडिया में दूसरे मैच के लिए प्लेइंग 11 में बदलाव की कोई ज्यादा संभावना नज़र नहीं आती हैं। इस मैच में संजू सैमसन और जितेश शर्मा में से किसको मौका मिलेगा..? ये देखने वाली बात होगी। हालांकि माना जा रहा हैं कि दूसरे टी-20 मुकाबले में भी जितेश शर्मा को ही टीम में जगह मिलेगी।
शुभमन गिल पर रहेगी नज़र
बता दें चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एक हाई स्कोरिंग मुकाबला होने की संभावना जताई जा रही हैं। इस मैच में टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज़ शुभमन गिल पर सभी की नज़र रहेगी। कटक में शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने ओपनिंग की थी। हालांकि दोनों ही ओपनर बल्लेबाज़ कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह
दक्षिण अफ्रीका: एडन माक्ररम (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), डेवाल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड मिलर, मार्को जेनसन, कॉर्बिन बॉश, डोनोवन फरेरा, केशव महाराज और एनरिक नॉर्टजे।
ये भी पढ़ें:
सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ विराट ने रचा इतिहास, इस मामले में बने नंबर-1
जो रूट ने एशेज में जड़ा शतक, ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पहली सेंचुरी
.
