नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

भारत और दक्षिण अफ्रीका दूसरा वनडे आज, सीरीज जीत पर रहेगी टीम इंडिया की निगाहें

IND vs SA 2nd Odi: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार यानी आज खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला...
10:06 AM Dec 03, 2025 IST | Surya Soni
IND vs SA 2nd Odi: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार यानी आज खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला...

IND vs SA 2nd Odi: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार यानी आज खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना हैं। इस मैच में टीम इंडिया की नज़र सीरीज पर जीत पर रहेगी। जबकि दूसरी तरफ मेहमान टीम अफ्रीका इस मैच में जीत के साथ सीरीज में वापसी करना चाहेगी। चलिए जानते हैं इस मैच में से जुड़ी कुछ जरुरी बातों के बारे में...

कोहली-रोहित पर रहेगा दारोमदार

टीम इंडिया ने पहले मैच में रांची में रोमांचक जीत दर्ज की थी। लेकिन उस मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली की पारी को साइड में कर दिया जाए तो बाकी बल्लेबाज़ों का प्रदर्शन काफी साधारण रहा। ऐसे में आज होने वाले मुकाबले में एक बार फिर अफ्रीका की टीम भारत के सामने कड़ी चुनौती पेश करेगी। ऐसे में आज के मैच में भी टीम इंडिया की बल्लेबाज़ी का दारोमदार कोहली-रोहित पर रहेगा। जबकि कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल भी इस मैच में टीम के लिए बड़ी पारी खेल सकते हैं।

गायकवाड़ और सुन्दर को लेनी होगी जिम्मेदारी

अफ्रीका के खिलाफ दूसरा मुकाबला रायपुर में खेला जाएगा। एक तरफ अफ्रीका के खिलाड़ी जबरदस्त फॉर्म में नज़र आ रहे हैं। उनके पास आठवें नंबर तक बल्लेबाज़ी हैं। जबकि टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ पहले मुकाबले में पूरी तरफ नाकाम दिखाई दिए। ऐसे में इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों की परीक्षा होगी। ऋतुराज गायकवाड़ और वाशिगटन सुन्दर को इस मैच में बड़ी पारी खेलनी होगी। आप हर मैच में सिर्फ कोहली और रोहित पर निर्भर नहीं रह सकते हैं।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

भारत: केएल राहुल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, ऋतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरैल।

दक्षिण अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्कराम, डेवाल्ड ब्रेविस, नांद्रे बर्गर, क्विंटन डिकॉक, मार्को यानसेन, टोनी डिजार्जी, रुबिन हरमन, ओटनील बार्टमैन, कार्बिन बॉश, मैथ्यू ब्रीट्ज्के, केशव महाराज, लुंगी एंगिडी, रियान रिकेलटन, प्रेनेलन सुब्रायन।

ये भी पढ़ें:

एक बार फिर स्टेडियम में दिखेंगे एमएस धोनी!, रांची में बढ़ाएंगे टीम इंडिया जोश

एमएस धोनी के घर डिनर पर पहुंचे विराट कोहली, खुद कार ड्राइव करके होटल तक छोड़ा

Tags :
IND VS SAIND vs SA 2nd ODIind vs sa 2nd odi todayind vs sa 2nd reportind vs sa raipur stadiumIndia South Africa 2nd ODI RaipurIndia vs South Africa cricket seriesShaheed Veer Narayan Singh International Stadium pitch report

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article