• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

टीम इंडिया और अफ्रीका की भिड़ंत आज, जानें हेड-टू-हेड रिकॉर्ड और लाइव स्ट्रीमिंग की जानकारी...

IND vs SA 2nd ODI: भारत और अफ्रीका की टीम अगले वनडे मुकाबले के लिए रायपुर पहुंच चुकी हैं। मंगलवार को दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने रायपुर के मैदान पर जमकर अभ्यास भी किया। अब दोनों टीमों के बीच बुधवार...
featured-img

IND vs SA 2nd ODI: भारत और अफ्रीका की टीम अगले वनडे मुकाबले के लिए रायपुर पहुंच चुकी हैं। मंगलवार को दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने रायपुर के मैदान पर जमकर अभ्यास भी किया। अब दोनों टीमों के बीच बुधवार को सीरीज का दूसरा वनडे मैच खेला जाएगा। रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में दोपहर एक बजे से खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया की नज़र सीरीज पर जीत पर रहेगी। चलिए जानते हैं हेड-टू-हेड रिकॉर्ड और लाइव स्ट्रीमिंग की जानकारी...

लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी...

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच की शुरुआत भारतीय समयनुसार दोपहर 1:30 बजे से होगी। इससे आधे घंटे पहले मैच के लिए टॉस होगा। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के सभी चैनलों पर टेलीकास्ट होगा। इसके अलावा जियोहॉटस्टार एप पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग होगी। दोनों टीमों के बीच रायपुर के मैदान पर जोरदार भिड़ंत देखने को मिलेगी।

दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकार्ड्स

भारत और अफ्रीका के बीच जब भी 50-50 ओवर के मैच में भिड़ंत होती हैं तो एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिलता है। पहले वनडे में भी दोनों टीमों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली। अगर बात करें दोनों टीमों के हेड-टू-हेड रिकार्ड्स की तो भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक कुल 95 वनडे मैच खेले गए हैं। इसमें 41 मैचों में भारत ने जीत हासिल की है, जबकि 51 मैच साउथ अफ्रीका के नाम रहे हैं।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

भारत: केएल राहुल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, ऋतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरैल।

दक्षिण अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्कराम, डेवाल्ड ब्रेविस, नांद्रे बर्गर, क्विंटन डिकॉक, मार्को यानसेन, टोनी डिजार्जी, रुबिन हरमन, ओटनील बार्टमैन, कार्बिन बॉश, मैथ्यू ब्रीट्ज्के, केशव महाराज, लुंगी एंगिडी, रियान रिकेलटन, प्रेनेलन सुब्रायन।

ये भी पढ़ें:

एक बार फिर स्टेडियम में दिखेंगे एमएस धोनी!, रांची में बढ़ाएंगे टीम इंडिया जोश

भारत-साउथ अफ्रीका पहला वनडे आज, देखें कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज