नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

IND vs SA 2nd ODI: दूसरे वनडे में अफ्रीका की रोमांचक जीत, सीरीज 1-1 से बराबर

IND vs SA 2nd ODI: टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद टीम इंडिया ने वनडे सीरीज में भी जीत की पटरी पर नहीं लौट पा रही है। रांची में खेले गए पहले वनडे में टीम इंडिया को भले ही...
11:19 AM Dec 04, 2025 IST | Surya Soni
IND vs SA 2nd ODI: टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद टीम इंडिया ने वनडे सीरीज में भी जीत की पटरी पर नहीं लौट पा रही है। रांची में खेले गए पहले वनडे में टीम इंडिया को भले ही...

IND vs SA 2nd ODI: टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद टीम इंडिया ने वनडे सीरीज में भी जीत की पटरी पर नहीं लौट पा रही है। रांची में खेले गए पहले वनडे में टीम इंडिया को भले ही जीत मिल गई हो, लेकिन दूसरे वनडे में रायपुर में भारत को 359 रनों के विशाल स्कोर के बाद भी हार का सामना करना पड़ा है। दोनों टीमों ने तीन मैचों की इस वनडे सीरीज में एक-एक जीत दर्ज की है। अब सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच निर्णायक होगा।

अफ्रीका की रोमांचक जीत

भारत और अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रायपुर में खेला गया। रायपुर वनडे में दक्षिण अफ्रीका ने शानदार वापसी करते हुए सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। रायपुर वनडे में भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अफ्रीका के सामने जीत के लिए 359 रनों का टारगेट रखा था। लेकिन अफ्रीका के बल्लेबाज़ों ने इस बड़े लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। साउथ अफ्रीका ने 359 रन चेज कर इतिहास रच दिया।

कोहली-गायकवाड़ की पारी गई बेकार

रायपुर में टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया। इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 358 रन बनाए। भारतीय टीम की तरफ से इस मैच में विराट कोहली ने एक बार फिर शतक जड़ा। उनके साथ इस मैच में ऋतुराज गायकवाड़ ने भी शानदार शतकीय पारी खेली। लेकिन कोहली-गायकवाड़ की पारी बेकार गई और अफ्रीका ने इस मैच में रोमांचक जीत दर्ज की।

मार्करम ने खेली तूफानी पारी

इस मैच में अफ्रीका के बल्लेबाज़ों की जबरदस्त बल्लेबाज़ी देखने को मिली। भारत के 359 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए मार्करम ने तूफानी पारी खेली। मार्करम 110 रन बनाकर आउट हुए। उनके अलावा ब्रेविस और मैथ्यू बीट्जके ने भी शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया था। आखिर में कर्बिन बॉश और केशव महाराज ने अफ्रीका को चार विकेट से जीत दिलाई।

ये भी पढ़ें:

एक बार फिर स्टेडियम में दिखेंगे एमएस धोनी!, रांची में बढ़ाएंगे टीम इंडिया जोश

एमएस धोनी के घर डिनर पर पहुंचे विराट कोहली, खुद कार ड्राइव करके होटल तक छोड़ा

Tags :
IND VS SAIND vs SA Match HighlightsIND vs SA Match ResultIND vs SA ResultIND vs SA ScorecardIndia vs South AfricaIndia vs South Africa Match HighlightsIndia vs South Africa Score HighlightsIndia vs South Africa Scorecard Highlights

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article