भारत और साउथ अफ्रीका पहला टेस्ट मैच, जानें Pitch रिपोर्ट और मौसम का हाल...
IND vs SA 1st Test: वनडे और टी-20 में दमदार प्रदर्शन करने के बाद टीम इंडिया अपने टेस्ट अभियान को शुरू करेगी। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच शुक्रवार से दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होगा। भारत और साउथ अफ्रीका पहला टेस्ट मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें दो दिन पहले कोलकाता पहुंच चुकी है। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने इस टेस्ट मैच से पहले यहां जमकर अभ्यास किया। चलिए जानते हैं कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम की Pitch रिपोर्ट और मौसम का हाल...
ईडन गार्डन्स में स्पिनर्स हावी
भारतीय पिचों पर टेस्ट क्रिकेट में स्पिनर्स का बोलबाला देखने को मिलता है। कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में भी कुछ ऐसा ही हाल नज़र आएगा। हालांकि इस टेस्ट मैच के पहले दो दिन तेज गेंदबाज़ों को काफी सहायता मिलेगी। इसके साथ ही बल्लेबाज़ी के लिए भी पिच भी काफी मददगार बताई जा रही है। इस मैदान पर अंतिम तीन दिन जब गेंद पुरानी होगी तो उससे स्पिनर्स हावी हो सकते हैं। ऐसे में दोनों ही टीमों के 2-3 स्पिनर्स शामिल किये जा सकते हैं।
ईडन गार्डन्स टीम इंडिया का रिकॉर्ड
ईडन गार्डन्स स्टेडियम में टीम इंडिया का रिकॉर्ड बहुत शानदार रहा है। अब तक इस मैदान पर भारतीय टीम ने कुल 42 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें टीम इंडिया को 13 मैचों में जीत मिली है। वहीं 9 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। जबकि 20 मैच इस मैदान पर ड्रा भी रहे है, जो दर्शाता है कि यहां विपक्षी टीम के बल्लेबाज़ों का भी दबदबा देखने को मिला है।
कैसा रहेगा मौसम का हाल...?
मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर रखी है। लेकिन क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर है कि इस मैच के दौरान पांच दिनों तक कोलकाता का मौसम साफ़ रहेगा। 14 से लेकर 18 नवंबर तक कोलकाता में बारिश के आसार नहीं है, ऐसे में भारत और अफ्रीका के बीच पूरे पांचों दिन का खेल होगा।
ये भी पढ़ें:
वनडे सीरीज से पहले बड़ी मुसीबत में ऑस्ट्रेलिया, पांच धाकड़ खिलाड़ी टीम से हुए बाहर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा रचेंगे इतिहास, सिर्फ एक शतक दूर
.
