भारत-अफ्रीका पहला टी-20 मुकाबला, देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
IND vs SA 1st T20 Playing 11: टेस्ट और वनडे सीरीज के बाद अब भारत और अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है। दोनों टीमों के बीच टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार (9 दिसंबर) को कटक के मैदान पर खेला जाना है। बाराबती स्टेडियम में भारत और अफ्रीका के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिल सकती है। चलिए एक नज़र डालते हैं दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 (IND vs SA 1st T20 Playing 11) पर...
शुभमन गिल की होगी वापसी
टीम इंडिया के वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल की टी-20 सीरीज में वापसी होने जा रही है। कटक के बाराबती स्टेडियम में शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ओपनिंग करते नज़र आएंगे। गिल गर्दन में चोट के कारण टेस्ट सीरीज और वनडे सीरीज में हट गए थे। उनके अलावा भारतीय बल्लेबाज़ी में कप्तान सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे और संजू सैमसन अपनी ताकत दिखाएंगे।
बुमराह पर होगा गेंदबाज़ी का दारोमदार
भारतीय टीम की गेंदबाज़ी का दारोमदार तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह पर होगा। उनका साथ तेज गेंदबाज़ी में अर्शदीप सिंह, हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे देंगे। जबकि स्पिन गेंदबाज़ी में अक्षर पटेल और कुलदीप यादव जोड़ी अपना जलवा दिखाएगी। ऐसे में टीम इंडिया की प्लेइंग काफी संतुलित नज़र आ रही है। दोनों टीमों के बीच पहला टी20 मुकाबला कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले टी20 मुकाबले में भारतीय टीम कुल 3 ऑलराउंडर खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर सकती है।
दोनों टीमों संभावित प्लेइंग 11
भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह.
दक्षिण अफ्रीका: एडन माक्ररम (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), डेवाल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड मिलर, मार्को जेनसन, कॉर्बिन बॉश, डोनोवन फरेरा, केशव महाराज और एनरिक नॉर्टजे।
ये भी पढ़ें:
सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ विराट ने रचा इतिहास, इस मामले में बने नंबर-1
जो रूट ने एशेज में जड़ा शतक, ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पहली सेंचुरी