भारत-न्यूज़ीलैंड पांचवां टी-20 आज, जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11...

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला शनिवार यानी आज खेला जाएगा। टी-20 सीरीज का अंतिम मैच ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेला जाना है।

Surya Soni
Published on: 31 Jan 2026 10:20 AM IST
भारत-न्यूज़ीलैंड पांचवां टी-20 आज, जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11...
X

IND vs NZ 5th T20: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला शनिवार यानी आज खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच टी-20 सीरीज का अंतिम मैच तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेला जाना है। बता दें टीम इंडिया ने वनडे सीरीज में मिली हार का हिसाब चुकता करते हुए टी-20 सीरीज को अपने नाम कर लिया है। फिलहाल इस सीरीज में भारतीय टीम 3-1 से अजेय बढ़त बनाए हुए हैं। चलिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी तमाम जानकारियां...

सैमसन को अंतिम मौका..?

बता दें भारतीय टीम में युवा खिलाड़ियों की भरमार हैं, लेकिन टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का हिस्सा सभी नहीं बन पाते हैं। संजू सैमसन पिछले काफी समय से टी-20 में टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज़ के रूप में शामिल किये जा रहे हैं। लेकिन उनका प्रदर्शन इस सीरीज में काफी साधारण रहा हैं। अब क्रिकेट के एक्सपर्ट के मुताबिक संजू सैमसन के पास अपने आप को साबित करने का यह अंतिम मौका होगा। क्योंकि इसके बाद टीम इंडिया को विश्वकप में हिस्सा लेना हैं। ऐसे में अगर आज अपने होम ग्राउंड पर भी उनका बल्ला नहीं चलता हैं तो आने वाले समय में उनके लिए प्लेइंग 11 में जगह मुश्किल होगी।

हार्दिक पंड्या को मिलेगा आराम..?

भारतीय टीम ग्रीनफील्ड स्टेडियम में होने वाले इस टी-20 मैच में एक-दो बदलाव के साथ मैदान पर उतर सकती हैं। इस मैच से पहले टीम रिपोर्ट के मुताबिक ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को आराम दिया जा सकता हैं। जबकि उनके स्थान पर एक बार फिर टीम में ईशान किशन की वापसी होनी तय मानी जा रही हैं। बता दें ईशान किशन इस समय जबरदस्त फॉर्म में नज़र आ रहे हैं, हालांकि चौथे टी-20 मुकाबले में वो चोट के कारण टीम का हिस्सा नहीं बन पाए थे।

कीवी टीम में शामिल होगा धाकड़ बल्लेबाज़

तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में कीवी टीम जीत के साथ विदाई लेना चाहेगी। इस मैच में न्यूज़ीलैंड की एकादश में भी एक बदलाव होने की संभावना जताई जा रही हैं। न्यूज़ीलैंड की टीम में धाकड़ बल्लेबाज़ फिन एलन की वापसी होगी। फिन एलन हाल ही में बिग बैश लीग में जबरदस्त बल्लेबाज़ी करते नज़र आए थे। ऐसे में अगर फिन एलन की एंट्री होती हैं तो डिवॉन कॉन्वेय को बाहर होना पड़ सकता हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11:

भारत: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह

न्यूज़ीलैंड: टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), फिन एलन, रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), ज़ैकरी फाउल्क्स, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी, जैकब डफी

Surya Soni

Surya Soni

Next Story