नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

IND vs NZ: बेंगलुरु टेस्ट में टीम इंडिया ने किए 2 बदलाव, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

IND vs NZ: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच पहले टेस्ट में बारिश की खलल देखने को मिली। बेंगलुरु टेस्ट के पहले दिन बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी गई। लेकिन अब क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी हैं। पहले...
09:43 AM Oct 17, 2024 IST | Surya Soni

IND vs NZ: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच पहले टेस्ट में बारिश की खलल देखने को मिली। बेंगलुरु टेस्ट के पहले दिन बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी गई। लेकिन अब क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी हैं। पहले टेस्ट (IND vs NZ) के दूसरे दिन बारिश के रुकने के चलते मैच समय पर शुरू हो गया है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी है। इस मैच में टीम इंडिया दो बड़े बदलाव के साथ उतरी है।

टीम इंडिया 2 बदलाव के साथ उतरी:

भारतीय टीम और न्यूज़ीलैंड के बीच पहला टेस्ट मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल बारिश के कारण धूल गया। हालांकि अब दूसरे दिन बारिश की खलल देखने को नहीं मिल रही है। इसके चलते समय पर मैच शुरू हो गया। टीम इंडिया ने इस मैच में दो बड़े बदलाव किए हैं। इस टेस्ट में शुभमन गिल और आकाश दीप को प्लेइंग 11 से बाहर रखा गया है। जबकि सरफराज खान और कुलदीप यादव की टीम में वापसी हुई है।

कीवी टीम में नहीं विलियम्सन:

बता दें न्यूज़ीलैंड की टीम भी इस मैच में अपने स्टार बल्लेबाज़ के बिना खेलने उतरी है। कीवी बल्लेबाज़ केन विलियम्सन पहले टेस्ट मैच में टीम का हिस्सा नहीं है। बता दें विलियम्सन को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान चोट लगी थी। फिलहाल वो चोट से पूरी तरह ठीक नहीं हुए हैं। बताया जा रहा है कि विलियम्सन दूसरे टेस्ट मैच में टीम के साथ जुड़ सकते हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

न्यूजीलैंड: टॉम लाथम (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मैट हेनरी, टिम साउदी, एजाज पटेल और विलियम ओ'रूर्के।

ये भी पढ़ेंः ENG vs AUS 5th ODI: ऑस्ट्रेलिया ने जीता आखिरी वनडे मैच, सीरीज 3-2 से की अपने नाम

Tags :
BengaluruBengaluru weatherBengaluru weather forecastcricket live scoreIND Vs NZind vs nz 1st test day 2 liveind vs nz 1st test liveIndia vs new zealandindia vs new zealand live scoreM Chinnaswamy stadium

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article