• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

रोहित शर्मा के टेस्ट से रिटायरमेंट लेने के बाद कौन होगा नया कप्तान..? ये 3 खिलाड़ी बड़े दावेदार

टीम इंडिया के टेस्ट के उपकप्तान जसप्रीत बुमराह इस रेस में सबसे आगे चल रहे हैं।
featured-img

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले रोहित शर्मा ने टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास का एलान कर दिया था। रोहित ने इंग्‍लैंड दौरे से कुछ ही दिन पहले यह फैसला लेकर सभी को हैरान कर दिया। रोहित के संन्‍यास के बाद से ही कयास लगाए जाने लगे हैं कि अब भारत का अगला टेस्‍ट कप्‍तान कौन होगा..? इस लिस्‍ट में कई नाम सामने आ रहे हैं, चलिए आपको बताते हैं कौन हैं इस रेस में सबसे आगे...

जसप्रीत बुमराह

टीम इंडिया के टेस्ट के उपकप्तान जसप्रीत बुमराह इस रेस में सबसे आगे चल रहे हैं। बुमराह ने साल 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के आखिरी मैच यानी पांचवें टेस्ट में भारत की कप्तानी की थी। फिर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में दो मैचों में वह भारतीय टीम का नेतृत्‍व कर रहे थे। बुमराह की कप्‍तानी में भारतीय टीम ने 3 टेस्‍ट खेले हैं और 1 में जीत दर्ज की है। बुमराह ने कप्तान के रूप में तीन टेस्ट मैचों में 15 विकेट भी लिए हैं।

ऋषभ पंत

रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद विराट कोहली ने भी इसके संकेत दिए हैं। ऐसे में जसप्रीत बुमराह के अलावा ऋषभ पंत भी कप्तानी के लिए सबसे उपयुक्त नाम माना जा रहा हैं। ऋषभ पंत का विदेशों में टेस्ट रिकॉर्ड शानदार रहा है। ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में पंत ने 42 से ज्यादा की औसत से रन बनाए हैं।

शुभमन गिल

अगर जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत को ये जिम्मेदारी नहीं मिली तो फिर एक नाम जो सामने आ रहा हैं वो युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल का हैं। इस समय टीम इंडिया के सबसे शानदार बल्लेबाज़ों में गिल का नाम शामिल हैं। फिलहाल चयन समिति की पहली पसंद शुभमन गिल ही बने हुए हैं। केएल राहुल को इस दौड़ में शामिल नहीं किया गया है। बता दें इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम की आधिकारिक घोषणा मई के तीसरे सप्ताह के अंत तक की जाएगी।

ये भी पढ़ें:

न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका

इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज